IND vs SL: केएल राहुल ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका के जबड़े से छीनी जीत, वनडे सीरीज पर भारत का कब्जा
भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 64 रन केएल राहुल ने बनाए जबकि श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमार औरकरुणारत्ने ने दो-दो विकेट लिए। कोलकाता वनडे अपने नाम करने के साथ ही भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज जीत ली है। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है।
केएल राहुल की दमदार अर्धशतकीय पारी
श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 103 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 64 रनों की साहसिक पारी खेली है।
उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम मुकाबले में श्रीलंका पर 4 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। भारत के लिए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 53 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 36 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों पर 5 चौके लगाकर 28 रनों की दमदार पारी खेली।
मेजबान टीम का शीर्षक्रम नाकाम
श्रीलंका दौरा मिले 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट शुरुआत में ही खो दिए। रोहित शर्मा 21 गेंदों पर 17 रन बनाकर चलते बने।
शुभ्मन गिल ने 12 गेंदों पर 21 रन बनाए। पिछले मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले विराट कोहली आज के मुकाबले में मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 33 गेंदों पर 28 रन बनाकर रजिथा का शिकार बने।
No comments