Breaking News

Kangra Airport पर सवारियों के लिए भिड़े टैक्सी आपरेटर, चाकुओं से किया एक-दूसरे पर वार

Kangra Airport पर सवारियों के लिए भिड़े टैक्सी आपरेटर, चाकुओं से किया एक-दूसरे पर वार

गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे में शुक्रवार को यात्रियों को लेकर टैक्सी आपरेटर भिड़ गए। मारपीट में दो चालक घायल हुए हैं। रच्छियालु टैक्सी आपरेटर व कुठमां टैक्सी आपरेटरों में विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों यूनियनों से जुड़े सदस्यों ने चाकुओं से एक-दूसरे पर वार किया। इस बाबत सूचना मिलते ही गगल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। बाद में दोनों यूनियनों में समझौता होने के कारण मामला सुलझा लिया है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

इस कारण हुई लड़ाई

शुक्रवार सुबह दस बजे एयरपोर्ट में विमान उतरा। जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर यात्री निकलने शुरू हुए तो दोनों यूनियनों के आपरेटरों ने सवारियों को आवाजें लगानी शुरू कर दी। इस बीच दोनों गुटों में झगड़ा हो गया। मारपीट में दो चालकों गौरव राणा कुठमां व घरोह के गुरमेल को चोटें आई हैं। उधर, गगल पुलिस थाना के प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि टीम ने मामले को शांत करवाया। दोनों पार्टियों को पुलिस थाने में बुलाया था। इस दौरान दोनों टैक्सी यूनियनों के आपरेटरों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए है।

एयरपोर्ट में मारपीट की घटना दुखद है। इस तरह की घटनाओं से एयरपोर्ट की छवि खराब होती है। ऐसी घटना का दोहराव नहीं होना चाहिए। पुलिस से कहा है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।

-धीरेंद्र सिंह, निदेशक, एयरपोर्ट

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए टैक्सी यूनियनों को पुलिस ने हिदायत दी है।

-मदन धीमान, डीएसपी, कांगड़ा

स्कूटी फिसलने से व्यक्ति की मौत

पंचरुखी ब्लाक के तहत पंचायत कैलाशपुर के गांव बरकडी मछुई निवासी 44 वर्षीय लबीदर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वीरवार रात वह पत्नी को लेने के लिए स्कूटी पर भौर जा रहा था, लेकिन तप्पा भौरा के पास स्कूटी फिसल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने उसे सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पंचरुखी पुलिस थाना के कार्यकारी एएसआइ राज पाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

No comments