खाई में गिरी कार, BDC चेयरमैन के भतीजे सहित 2 की मौत, नाबालिग घायल
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर (Sirmaur) जिले में सड़क हादसे (Road accident) में दो युवकों की मौत हो गई, जबिक एक नाबालिग घायल हो गया. हादसा रविवार देर रात को पेश आया. गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के संगड़ाह पुलिस थाने के अंतर्गत यह घटना पेश आई है. गांव अरट के समीप पंचायत समिति चेयरमैन की कार गहरी खाई में गिर गई. गाड़ी में कुल तीन लोग सवार थे. हादसे में अरट गांव के रहने वाले बीडीसी अध्यक्ष के भतीजे 23 वर्षीय कृष्ण शर्मा और 22 वर्षीय पंकज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं कार में मौजूद संगड़ाह के 14 वर्षीय किशोर राघव को प्राथमिक उपचार के बाद संगड़ाह अस्पताल से देर रात नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने सड़क हादसे की पुष्टि की है.उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चला है. देर रात की यह घटना है.
लगातार हो रहे हादसे गौरतलब है कि गत 17 जनवरी को संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन सड़क पर खेगुआ गांव के समीप हुए वाहन हादसे में 3 लोगों की जान जा चुकी है. गत 3 माह में टिकरी और सैंजघाट गांव के पास हुए हादसों में कई लोग की जांच जा चुकी है.
No comments