Breaking News

हिमाचल: फर्जी सर्टिफिकेट के जरिये सरकाघाट के युवक ने हासिल की सरकारी नौकरी,और फिर

shimla-fake-degree-hp-govt-jobs-mandi-man-gets-postal-job-with-fake-certificate

हिमाचल प्रदेश में पेपर लीक (HPSSC Paper Leak) औऱ फर्जी डिग्रियों (Fake Degree) के जरिये सरकारी नौकरियां (Govt. Jobs) हासिल की जा रही हैं. अब फर्जी सर्टिफिकेट के जरिये नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है. शिमला पुलिस (Shimla Police) ने शिकायत के आधार पर अब मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी कर्मचारी को सस्पेंड किया गया है.

जानकारी के अनुसार, डाक विभाग ने शिमला पोस्टल डिवीजन के तहत देवनगर शाखा में पोस्टमास्टर के पद पर वैकेंसी निकाली थी. प्रक्रिया के दौरान कई आवेदन आए, लेकिन अंत में मंडी जिले के सरकाघाट निवासी मनीष कुमार का मेरिट के चयन किया गया.

जांच में फर्जी निकला सर्टिफिकेट: विभाग ने बाद में युवक के प्रमाणपत्रों की जांच की. वहीं, मनीष ने 9 सितंबर 2022 ने शिमला में ज्वाइनिंग दी. विभाग ने उसके दसवीं के प्रमाण पत्र की सत्यता जांचने के लिए उसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल ज्ञानदीप कैंपस को भेजा. यहां यह प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. वहां से सूचना मिलने के बाद डाकघर शिमला के अधीक्षक विकास नेगी ने पुलिस को शिकायत दी. फिलहाल युवक को निलंबित कर दिया है. सदर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

पेपर लीक और फर्जी डिग्रियों का कारोबार: गौरतलब है कि इससे पहले, शिमला और सोलन की दो निजी यूनिवर्सिटीज पर भी लाखों फर्जी डिग्रियां बनाने और बेचने के आरोप लगे हैं. दोनो के खिलाफ जांच चल रही है. वहीं, हाल ही में हिमाचल के कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर में भी पेपर लीक कांड सामने आया था. यहां भी जांच में सामने आया था कि लोगों ने पेपर लीक और पैसे देकर सरकारी नौकरियां हासिल की हैं. मामले की जांच चल रही है.

No comments