10वीं पास के लिए यहाँ निकली 1553 नौकरियां, मिलेगी जबरदस्त सैलरी
जूनियर लाइनमैन पद के लिए कौन भर सकता है फॉर्म:-
जूनियर लाइनमैन की नौकरी के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. साथ में इलेक्ट्रिकल ट्रेड / वायरमैन में योग्यता या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 2 साल का आईटीआई किया होना चाहिए.
आयु सीमा की बात करें तो यह कम से कम 18 साल एवं अधिकतम 35 साल होनी आवश्यक है. एससी, एसटी, एसटी, बीसी, EWS वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क:-
जूनियर लाइनमैन पद के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं तो 200 रुपये फीस जमा करनी होगी. साथ में 120 रुपये परीक्षा फीस भी देनी होगी. इस तरह से फीस भरने की कुल फीस 320 रुपये है. हालांकि यदि आप अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बीसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं तो आपको फॉर्म भरने की फीस नहीं देनी होगी.
वेतनमान:-
जूनियर लाइनमैन पद पर भर्ती हो गए तो आपका वेतनमान- 24340 – 480 – 25780 –695 – 29255 – 910 –33805 – 1120 – 39405 रुपये होगा. मतलब शुरुआत में 39000 के करीब सैलरी मिलेगी.
No comments