हिमाचल : 14 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र, 18 बैठकें होंगी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से आरंभ होगा। बजट सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा तथा इस दौरान कुल 18 बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में यहां आयोजित मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल के अनुमोदन के बाद अब राज्यपाल विधानसभा बजट सत्र को बुलाने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान करेंगे। इसके बाद सत्र को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी तथा इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी।
सत्र के हंगामापूर्ण रहने के आसार
राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिनके पास वित्त विभाग भी है, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री के पहले बजट में कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव से पहले दी गई 10 गारंटियों को पूरा करने की दिशा में भी बड़ी घोषणा हो सकती है, ऐसे में राज्यपाल के अभिभाषण व मुख्यमंत्री की तरफ से प्रस्तुत किए जाने वाले बजट पर होने वाली चर्चा के दौरान विपक्षी भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। इसके अलावा विपक्ष संस्थानों को डिनोटिफाई करने के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने का पूरा प्रयास करेगा, जिससे सत्र के हंगामापूर्ण रहने के आसार हैं। यह वर्तमान सरकार का पहला बजट सत्र है, जिससे सरकार के आगे बढ़ने का रोडमैप सामने आने की संभावना है।
No comments