पैसे से पैसा कैसे कमाए 2023 (पैसे से पैसा कमाने के तरीके) Online Paise Kaise Kamaye 2023

पैसे कैसे कमाए: 18 आसान तरीके हमारे ब्लॉग Problemking.com के इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के एक से बढ़कर एक तरीकों के बारे में पता चलेगा, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने 100+ ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की है।
Smartphone और तेज इंटरनेट के साथ, India में online काम की गति बढ़ रही है। ऑनलाइन बाजार बहुत सारे ऑनलाइन काम के अवसरों से भरा हुआ है, जिसका फायदा उठाकर आप अपने घर पर रहकर ही आराम से अपनी कमाई की क्षमता में सुधार कर सकते हैं। ये तरीके पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए हैं और साथ ही शहर या गांव में रहने वाले लोगों के लिए हैं। इसका मतलब यह है की आप कहीं भी रहकर ऑनलाइन काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके इतने विविध हैं कि आप आसानी से तय कर सकते हैं कि आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमाना चाहते हैं। इन विविध तरीकों में से आप अपने कौशल, रुचि, जुनून और व्यक्तिगत पसंद के आधार पर अपने कार्यक्षेत्र का चयन कर सकते हैं।
क्या आप जानना चाहते हैं बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए | अगर हां तो इस लेख में बने रहें इस लेख में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye और इसके अलावा और भी कई सारे सवालों के जवाब जिसके बारे में आपको जानना चाहिए तो आइए जानते हैं बिना पैसे लगाए पैसे कमाए की पूरी जानकारी |
लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं बिना पैसे लगाए बिजनेस कैसे शुरू करें, bina paise lagaye paise kaise kamaye, ऐसा कौन सा काम करें जिससे पैसा आए और bina investment ke paise kaise kamaye इस तरह के अनेक सवाल हैं जो लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं तो अगर आप भी इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आइए इसके बारे में कंप्लीट जानकारी जानते हैं | अगर आप जनना चाहते है ₹ 1000 रोज कैसे कमाए? तो इस आर्टिकल को पढ़ें |
कृपया ध्यान दें (महत्वपूर्ण बिंदु): हमने इस आर्टिकल में ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे तरीकों के बारे में भी बताया है, जिन्हें करने के लिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं है और बदले में आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं!
आप पैसे से पैसा कमाने के तरीको को जानने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स अपना सकते हैं और जल्दी अमीर बन सकते हैं –शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें और पैसे से पैसा कमाए
क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर पैसे से पैसा कमाए
म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करें और पैसे से पैसा बनाए
एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
Buy And Rent करके पैसे से पैसा कमाए
Money Lend के माध्यम से पैसे कमाए.
चलिए अब इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं – पैसे से पैसा कैसे बनाये.
पैसे से पैसा कमाने के तरीके हिंदी में (Paise Kamane Ka Tarika)
#1 – शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके पैसे से पैसा कमाए
पैसे से पैसा कमाने और जल्दी अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका है शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना यानि Trading करके पैसे कमाना. लेकिन हर बार आप शेयर मार्किट में जो पैसा इन्वेस्ट करते हैं जरुरी नहीं है कि आपको Profit ही होगा. आप Loss में भी जा सकते हैं इसलिए शेयर मार्किट में पैसे निवेश करने से पहले शेयर मार्किट की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें या फिर आप किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले सकते हैं.
अगर आपको शेयर मार्किट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें शेयर मार्किट या Stock Market इस प्रकार का मार्किट होता है जहाँ तमाम कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं. जिस भी कंपनी के आप शेयर खरीदते हैं आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं.
अब जानते हैं शेयर मार्किट कैसे काम करती है, माना आप 50000 रूपये लगाकर किसी कंपनी के 100 शेयर खरीदते हैं जिसमें से हर एक शेयर की कीमत 500 रूपये हैं, अगर कंपनी के शेयर के प्राइस बढ़ेंगे तो आपके पैसों की Value भी बढ़ेगी. माना कुछ समय बाद उस कंपनी के एक शेयर की प्राइस 5000 रूपये हो जाती है तो अब आपके 50000 रूपये की कीमत 5 लाख हो जाएगी. तो देखा आपने किस प्रकार से लोग शेयर मार्किट से Profit कमाते हैं. वहीं दूसरी ओर अगर कंपनी के शेयर के प्राइस घटेंगे तो आपके पैसों की Value भी कम हो जायेगी.
मोबाइल में आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जायेगी जिसमें Upstox App काफी ज्यादा पोपुलर है. जिसके द्वारा आप शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट कर शेयर खरीद सकते हैं, और अपने ख़रीदे गए शेयर की प्राइस देख सकते हैं. एक और जरुरी बात शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपका Demat Account होना बहुत जरुरी है.
#2 – क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर पैसे से पैसा कमाए
क्रिप्टोकरेंसी खरीदना भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है पैसे से पैसा कमाने का. Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी होती है जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन चीजों को खरीदने के लिए कर सकते हैं. Cryptocurrency का मालिक कोई नहीं होता है और ना ही किसी देश की सरकार का अधिकार Cryptocurrency पर होता है.
Cryptocurrency की शुरुवात 2009 में जापान के एक इंजिनियर संतोषी नाकमोतो के द्वारा बने गयी जिसका नाम Bitcoin था. आरम्भ में यह करेंसी इतनी प्रचलित नहीं थी लेकिन धीरे – धीरे इसके Rate बहुत अधिक हो गए, जिसके बाद से दुनिया के बड़े अमीर लोगों जैसे कि एलोन मस्क भी Cryptocurrency पर पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं. क्रिप्टो में निवेश के लिए हम आपको CoinSwitch Kuber App का उपयोग करने की सलाह देते है.
बहुत सारे लोगों का यह मानना भी है कि Cryptocurrency भविष्य की Currency होने वाली है. आज के समय में बहुत सारी Cryptocurrency हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं और जब उनके Price बढ़ेंगे तो Cryptocurrency को बेचकर अमीर बन सकते हैं.
Cryptocurrency खरीदने के लिए आपको बहुत सारी Online Trading Application अपने मोबाइल के App Store में मिल जाती हैं.
Cryptocurrency को बेचने के अलावा आप Cryptocurrency Mining के द्वारा भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपके पास Cryptocurrency Mining Software और कुछ विशेष प्रकार के Hardware का होना जरुरी हैं.
#3 – म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके पैसे से पैसा कमाए
Mutual Fund भी एक प्रकार का निवेश है, अगर आपको Stock Market की समझ नहीं है या आपके पास समय नहीं है Stock Market में पैसा इन्वेस्ट करने का तो आपके लिए Mutual Fund सही रहेगा.
Mutual Fund में बहुत सारे लोग अपने पैसे इन्वेस्ट करते हैं और फिर Mutual Fund की Team अपने अनुसार आपके पैसे किसी ऐसी कंपनी में लगाती है जहाँ से आपको फायदा मिले.
Mutual Fund के पास बहुत सारे Expert और वित्तीय सलाहकार रहते हैं जो पैसों को सही कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं और अपने यूजर को Profit दिलवाते हैं. लेकिन आप जो पैसा Mutual Fund में Invest करते हैं वह Share Market की तुलना में कम Return देता है. Mutual Fund में आप ऑनलाइन Invest कर सकते हैं.
#4 – Affiliate Marketing से पैसे से पैसा कमाए
Affiliate Marketing एक बहुत बड़ा Online Business हैं, जिसे आप कई प्रकार से कर सकते हैं. अगर आपके पास Invest करने के लिए पैसे हैं तो आप Google Ads, Facebook Ad आदि के द्वारा किसी Product को Promote कर सकते हैं और अच्छा ख़ासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.
जिन लोगों को Affiliate Marketing के बारे में पता नहीं है उनकी जानकारी के लिए बता दें कि Affiliate Marketing ऐसी Marketing होती है जहाँ पर आपको किसी अन्य कंपनी के Product को किसी भी माध्यम के द्वारा Promote करना होता है जैसे कि Blog बनाकर, FB, Insta Page आदि के द्वारा.
Free Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023
कंपनी के Product को ढूढने के लिए आपको Affiliate Program Join करना होता है जहाँ बहुत सारे Vendor अपने Product को List करवाते हैं, जैसे कि Amazon, Clickbank Etc.
हालाँकि आप बिना पैसे लगाये भी Affiliate Marketing कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास निवेश करने के लिए पर्याप्त पैसे हैं तो Affiliate Marketing से आप अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं. Affiliate Marketing करने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी होनी जरुरी है.
#5 – Buy and Rent के द्वारा पैसे से पैसा कमाए
Buy और Rent के बिज़नस के द्वारा भी आप पैसे से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इस बिज़नस में आप अपने पैसे लगाकर कुछ चीजें खरीद सकते हैं और फिर उसे Rent पर दे सकते हैं.जैसे कि आप कार, बाइक, प्रोपर्टी आदि चीजें खरीद सकते हैं और फिर जरूरतमंद लोगों को उसे Rent पर दे सकते हैं.
अप जानते ही होंगें महंगाई कितनी तेजी से बढ़ रही है ऐसे में लोगों के पास बहुत सारी महंगी चीजें खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं ऐसे में वे चीजों को Rent पर लेना अधिक पसंद करते हैं.
#6 – Money Lending से पैसे से पैसे कमाए
Money Lending भी पैसे से पैसा कमाने का बढ़िया माध्यम है. Money Lending के बिज़नस में आपको अपने अतिरिक्त पैसों को लोगों को लोन पर देना पड़ता है जिसके द्वारा आप अच्छे पैसे वापस पा सकते हैं.
बहुत सारे ऑनलाइन ऐसे Platform हैं जहाँ पर आप अपने पैसों को लोन पर दे सकते हैं. इन Platform को P2P Lending कहते हैं. आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है जिसके बाद आप यहाँ पर लोन दे सकते हैं और ले भी सकते हैं.
#7 – बैंक में FD खुलवाकर पैसा कमाए
यदि आप बैंक में सही स्कीम वाली FIxed Deposit अकाउंट खुलवाते है और इसे लबें समय तक होल्ड करते है तो आप अपने पैसे से अधिक पैसा कमा सकते है. बस ध्यान यह रखना है की बैंक का FD पर मिलने वाले ब्याज का प्रतिशत अच्छा होना चाहिए.
8 चिट फंड से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए
यदि आपकी रुचि वित्त और निवेश में है, तो मनी क्लब घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आप हर दिन, हर 3 दिन में, 15 दिन में या मासिक थोड़ी सी राशि का निवेश कर सकते हैं और अपने निवेश पर उच्च return प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, आप लोगों को The Money Club - जो की एक पीयर-टू-पीयर ऑनलाइन चिट फंड प्लेटफॉर्म है, उसमें लोगों को शामिल होने के लिए refer करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म आपको agent के रूप में काम करने और ₹20,000/माह तक कमाने का अवसर भी देता है। अपने boss खुद बनें और कहीं से भी कभी भी काम करें। एजेंट बनें! Become an agent
आज ही पैसा कमाना शुरू करेंं
9 फ्रीलांसिंग se Paise kaise kamaye
यदि आपके पास प्रोग्रामिंग, डिजाइनिंग और कंटेंट राइटिंग स्किल्स हैं, तो आप भारत में बहुत सारे paid online jobs पा सकते हैं। अगर आपके पास आवश्यक ज्ञान और कौशल हो, तो फ्रीलांसिंग बिना किसी investment के ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। अगर आप सोच रहीं हैं कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो फ्रीलांसिंग महिलाओं के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है।
एक फ्रीलांसर बनने के लिए, 2 skills आवश्यक हैं - आपका core skill और आपका marketing skill। Marketing and Communication skills आपको एक गतिशील ऑनलाइन प्रोफाइल बनाने में मदद करते हैं। यदि आपके पास इन skills की कमी है, तो आपको ग्राहक या client प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है। इसलिए, आपके लिए आवश्यक है कि या तो आप अपने मार्केटिंग कौशल को निखारें या किसी अनुभवी मार्केटर की मदद लें।
10 Blog लिखकर पैसे कैसे कमाए
अगर आपको लिखना पसंद है, तो आप दो तरीकों से internet के माध्यम से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। आप या तो किसी क्लायंट के लिए लिख सकते हैं और तुरंत ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं या आप अपने ब्लॉग के लिए लिख सकते हैं और धीरे-धीरे पैसा कमा सकते हैं। अगर आप रोज paise kaise kamaye के बारे में सोच रहे हैं तो आप किसी client के लिए लिखकर प्रतिदिन अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जब blog लेखन की बात आती है, तो आपको ऑनलाइन मार्केट अच्छे से देखना होगा क्योंकि बहुत सी कंपनियां अच्छे content writer की तलाश में होती हैं और वो उसके लिए अच्छी रकम देने को तैयार होते हैं। यदि आप एक बहुत अच्छे लेखक हैं, तो आपको बहुत सारे paise kamane ke tarike पता चल जाएँगे।
04
11 यूट्यूब से paise kamane ke tarike
बहुत से लोग घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन विकल्पों के माध्यम से लाखों में कमाते हैं। हालाँकि, यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाना आसान नहीं है क्योंकि competition अधिक है।YouTube पर दो प्रकार के videos अधिक सफल होते हैं - मनोरंजक/मजेदार वीडियो और सहायक वीडियो। यदि आप यूट्यूब के माध्यम से पैसा कैसे कमाए, ये सोच रहे हैं, तो आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार के वीडियो बनाना चाहते हैं।
अगले चरण में आपको अपना इंट्रेस्ट और अपने लक्षित दर्शकों की पहचान करने के लिए अपना research करना है। एक बार आपका content तैयार हो जाने के बाद, आपको इसे रिकॉर्ड करना होगा और इसे अपलोड करना होगा। यह इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका है, है ना?
12 इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनना, एक आसान ऑनलाइन paise kamane ka tarika
जब आप खुद Instagram पर एक ब्रांड बन जाएंगे तब लोग और व्यवसाय आपको अपनेproducts का विज्ञापन करने के लिए बहुत पैसा देंगे।Instagram influencer बनने के लिए, आपकी एक अच्छी fan following होनी चाहिए। एक बार जब आप खुद को एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर लेते हैं, तो आप प्रायोजित पोस्ट Sponsored Posts या Speaking Gigs करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। आप किसी ब्रांड का एंबेसडर बनकर भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
13 टेलीग्राम से घर बैठे पैसा कैसे कमाए
Telegram से पैसा कमाने का आसान तरीका अपना खुद का चैनल बनाना और उसका एडमिन बनना है। आपके चैनल के जितने ज्यादा subscriber होंगे, आपके चैनल को उतनी ही ज्यादा लोकप्रियता मिलेगी। जब बहुत सब्सक्राइबर्स बन जाएंगे, तब आप भुगतान के बदले अपने चैनल पर अपने products का विज्ञापन करने के लिए लोगों से संपर्क कर सकते हैं। आप टेलीग्राम के साथ बहुत से अन्य काम भी कर सकते हैं जो कि आपको ऑनलाइन पैसा कमाने में मदद कर सकते हैं, जैसे affiliate marketing, paid post, अपने उत्पादों और सेवाओं को बेचना और किसी बिजनेस के साथ partnership करके उनके बिजनेस को बढ़ावा देना।
14 घर बैठे ऑनलाइन ट्यूशन से पैसा कैसे कमाए
आप अगर किसी subject को पढ़ाने में expert हो, तो फिर online tuition से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। आज कल ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है। Technology की मदद से आप Zoom,Microsoft Teams और यहां तक किWhatsapp जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन classes चला सकते हैं। आप Udemy जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन कोर्स प्लेटफॉर्म पर अपना कोर्स बेचने पर भी विचार कर सकते हैं। पढाई से related paise kamane ke बहुत सारे tarike hai।
15 अमेज़न इन्फ्लुएंसर बन कर paise kaise kamaye
यदि आपके यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अच्छी संख्या में followers हैं, तो आप Amazon के influencer बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक बार आपका अनुरोध स्वीकार हो जाने के बाद, आप अपने स्टोरफ्रंट अमेज़न वेबसाइट पर ओपन कर सकते हैं और फिर आप अपने favourite products को recommend कर सकते हैं । आप अपने उत्पादों के लिंक सभी सोशल मीडिया चैनलों परshare कर सकते हैं। जब लोग आपके लिंक के माध्यम से उत्पाद खरीदेंगे तो आपको commission दिया जाएगा।
Ab Ghar baithe online paise kamaye
16 WhatsApp से ऑनलाइन paise kaise kamaye
अभी तक शायद आप भी ज्यादातर लोगों की तरह Whatsapp का उपयोग सिर्फ chatting करने के लिए करते हैं। आज हम आपको WhatsApp पर paise kamane ke tarike के बारे में बताएंगे जिनका आप लाभ उठा सकते हैं! सबसे पहले आपको अपने WhatsApp में बिजनेस अकाउंट install करना होगा और इसके बाद आप Reselling Business शुरू कर सकते हैं। अब ज्यादा से ज्यादा लोगों का नेटवर्क बनाने का प्रयास करें। एक WhatsApp group बनाए और products बेचें। है ना आसान व्हाट्सएप से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका।
17 Quora से paise kaise kamaye
रोजाना लाखों लोग कोरा का इस्तेमाल सवालों के जवाब ढूंढने के लिए करते हैं। कई लोग कोरा पर दूसरे लोगों के सवालों के जवाब देते हैं। लेकिन क्या आपको Quora से paise kamane ke tarike के बारे में मालूम है। Quora से paise kamane ke liye आपको इस पर अपना अकाउंट बनाकर दूसरे लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना है और जब आप Quora Partner Program के योग्य हो जाते हैं, तब आपको Quora पैसे देना शुरू कर देता है।
Quora पर आप affiliate marketing, sponsorship, referral marketing, और भी अन्य तरीकों की मदद से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
Ghar Baithe Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye?
18 Referral Marketing से paise kaise kamaye
Referral marketing में आपको किसी दूसरे व्यक्ति को कोई Product, Service या App का उपयोग करने के लिए Refer करना होता है। अगर वह व्यक्ति आपकी बात मानकर आपके द्वारा recommended चीज का Use करता है, तो आप पैसे कमा सकते हैं। आप इनमें से किसी भी Mobile Application को refer कर सकते हैं
How To Earn Money Online – ऑनलाइन कमाने के लिए आवश्यक चीजें
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने का विचार बना रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें क्या क्या है?
अगर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीजों की बात की जाए, तो उसमें चार ऐसी चीजें हैं, जिनके मदद के बिना ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना लगभग असंभव लगता है।
#1. ऑनलाइन पैसा कमाने का सही तरीका पता होना चाहिए
पैसे कैसे कमाए अथवा ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू करने से पहले आपको पैसे कमाने का सही तरीका पता होना चाहिए।
क्योंकि यदि आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का सही तरीका ही नहीं पता रहेगा, तब आप अपनी मंजिल तक आसानी से नहीं पहुंच पाएंगे। बहुत सारे लोगों को ऑनलाइन पैसा कमाने का सही तरीका मालूम नहीं होता है और शायद आप भी उनमें से एक हैं।
लेकिन आप चिंता ना करें, हमने इंटरनेट पर मौजूद पैसे कमाने के सभी तरीकों पर रिसर्च करके उनमें से सबसे अच्छे और बेहतरीन ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों को इस आर्टिकल में शामिल किया है।
इसका मतलब है कि यह आर्टिकल पढ़ने के पश्चात आपको इंटरनेट पर मौजूद सबसे बेस्ट पैसे कमाने का तरीका मालूम हो जाएगा।
#2. Smartphone / PC / Laptop की आवश्यकता
Smartphone / PC / Laptop की आवश्यकता ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे आवश्यक चीजों में से एक है।
इसलिए ऑनलाइन पैसे कमाने का विचार बनाने से पहले आपको इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए।
अक्सर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लैपटॉप अथवा पीसी की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन उनमें से लगभग 75% ऑनलाइन काम ऐसे हैं, जिन्हें आप Smartphone की मदद से भी पूरा कर सकते हैं और आज के समय में मोबाइल या स्मार्टफोन की उपलब्धता तो हर किसी के पास है।
हमें पूरा विश्वास है कि आपके पास स्मार्टफोन की सुविधा पहले से उपलब्ध होगी और अगर आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो जाहिर है कि इसका मतलब आपके पास भी स्मार्टफोन मौजूद है। अगर नही भी है, तो पैसे कमाने के लिए कम से कम आप किसी तरह एक स्मार्टफोन की व्यवस्था कर ले।
#3. एक अच्छा Internet Connection होना चाहिए
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए तीसरी सबसे आवश्यक चीज आपके पास इंटरनेट कनेक्शन का होना है। चूंकि हम इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने की बात कर रहे हैं, इसलिए बिना इंटरनेट के कोई भी ऑनलाइन काम करना लगभग असंभव है।
जाहिर है कि अगर आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट डाटा भी है और अगर आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो रिचार्ज करवा लीजिए; क्योंकि इसके बिना कुछ नहीं हो सकता है।
#4. पैसे प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट / UPI Id की आवश्यकता
ऑनलाइन पैसे कमाने में चौथी सबसे आवश्यक चीज यह है कि अपनी कमाई हुई धनराशि को प्राप्त करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट / UPI I’d या फिर पेटीएम या अन्य प्रकार के वॉलेट होना चाहिए।
अगर आप Freelancing या कुछ अन्य तरीकों से विदेशी करेंसी में पैसा कमाते हैं, जैसे US Dollar; तो इसे प्राप्त करने के लिए आपके पास PayPal या Payoneer Account होना चाहिए।
PayPal एक प्रकार की ऐसी सर्विस है, जिसे इंटरनेशनल लेवल पर काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और अंतरराष्ट्रीय धन के लेनदेन में उपयोग किया जाता है।
इस बात का ध्यान रखें कि पैसे कमाने के कुछ तरीकों में 18 वर्ष से अधिक आयु की मांग की जाती है और पैन कार्ड की भी आवश्यकता पड़ती है। अगर आपके पास यह चीजें उपलब्ध नहीं है, तो आप अपने माता-पिता या अन्य सगे संबंधियों के नाम से अपना अकाउंट बनाकर ऑनलाइन कमाई प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप ऊपर बताई गए चारों चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं, तो बधाई हो! आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए तैयार है।
1 comment
This is interesting.