ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर सकता है युवा स्पिनर, 4 साल बाद अहम बल्लेबाज की वापसी?
पैट कमिंस ने कैमरून ग्रीन के बाहर होने की खबर दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच में मैट रेनशॉ ने ग्रीन के स्थान पर मैच खेला था लेकिन टॉप ऑर्डर में ज्यादा लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज होने की वजह से पीटर हैंड्सकोम्ब के चांस प्लेइंग इलेवन में होने के ज्यादा बढ़ गए है। हालांकि पैट कमिंस ने हैंड्सकोम्ब को शामिल करने को लेकर आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया लेकिन उन्होंने इस बात की तरफ इशारा कर दिया है।
बल्लेबाजी के बाद पैट कमिंस ने गेंदबाजी मिश्रण को लेकर भी एक और बात पर प्रकाश डाला। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बाहर होने के चलते तेज गेंदबाजी का नेतृत्व पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड करेंगे, तो स्पिन गेंदबाजी में नाथन लायन के साथ एश्टन एगर भी खेलते हुए दिखाई दे सकते है। साथ ही पांचवें स्पिनर के रूप में युवा खिलाड़ी टॉड मर्फी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
No comments