Breaking News

7th Pay Commission Update : खुशखबरी! इस दिन केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी, जानें फुल डिटेल्स

7th Pay Commission Update : खुशखबरी! इस दिन केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी, जानें फुल डिटेल्स

7th Pay Commission : केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी आई है। सातवें वेतन आयोग के बाद सरकार जल्द ही आठवां वेतन आयोग बनाने जा रही है।

माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 44 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि अगर लेबर मिनिस्ट्री AICPI जारी करते समय यानी 28 फरवरी को डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।

इसके साथ ही फिटमेंट फैक्टर के अलावा किसी अन्य फॉर्मूले पर वेतन की समीक्षा की जाए। वहीं। इस वेतन आयोग में पुराने कमीशन के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

कर्मचारियों के वेतन की गणना किस आधार पर की जाती है?

सातवें वेतन आयोग के तहत अभी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये है और सरकार ने इस वेतन के लिए फिटमेंट फैक्टर लागू किया था। उस समय काफी विरोध हुआ था। लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली का मानना था कि केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन तय करने के लिए कुछ नए पैमानों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। जिसके चलते फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया, जिसके आधार पर कर्मचारियों का वेतन तय किया गया।

वेतन को सीधे 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये किया जा सकता है।

आपको बता दें कि सातवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना था, जिसके बाद कर्मचारियों के वेतन में 14.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और इस बढ़ोतरी के कारण कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये तय किया गया था। वहीं आठवें वेतन आयोग के तहत माना जा रहा है कि इस बार फिटमेंट फैक्टर 3.68 गुना हो सकता है, जिसके बाद कर्मचारियों के वेतन में 44.44 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन सीधे 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये किया जा सकता है।

No comments