भारतीय सेना ने किया अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, जानिए अब कैसे मिलेगी सेना में नौकरी

Agni veer Recruitment: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया हैं। जो उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल होना चाहते हैं अब उनको नई प्रक्रिया से गुजरना होगा। नई प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) देना होगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होगा।
पहले पूरी तरह अलग थी प्रक्रिया इससे पहले अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह अलग थी। पहले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ता था और इसके बाद मेडिकल टेस्ट होता थी। इसके बाद ही सबसे आखिर में उम्मीदवारों को CEE एग्जामिनेशन देना होता था। लेकिन अब इस प्रक्रिया को पूरी तरह बदल दिया गया हैं।
200 स्थानों पर आयोजित होगी परीक्षा नई प्रक्रिया के अनुसार अब उम्मीदवारों को अब 2023 से पहले CEE एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। बता दें कि देश में पहली ऑनलाइन CEE परीक्षा अप्रैल 2023 में लगभग 200 स्थानों पर आयोजित कि जायेगी। इसके साथ ही बताया गया है कि आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया फरवरी 2023 के मध्य से एक महीने के लिए खुलेगी।
इस वजह किया बदलाव सेना भर्ती के दौरान रैलियों में उम्मीदवारों की संख्या 1.5 लाख तक हो जाती है। इस संख्या को कम करने के लिए सेना भर्ती प्रक्रिया में ये बदलाव किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन को भारी खर्च और लॉजिस्टिक की व्यवस्था करनी पड़ती थी। इन सब बातों को ध्यान में रखकर यह बदलाव किया गया है।
No comments