वैलेंटाइन डे पर आज पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, रिश्तों में आएगी मिठास
Happy Valentine Day 2023 Wishes: 7 फरवरी को शुरू होने वाले वैलेंटाइन वीक के खत्म होने के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. वैलेंटाइन डे यानी प्यार का इजहार, मोहब्बत का इकरार. किसी को अगर अपने प्यार का इजहार करना होता है तो उनके लिए भी वैलेंटाइन डे बढ़िया मौका हो सकता है. लव बर्ड्स इस दिन को खास बनाने के लिए एक दूसरे को न सिर्फ अपने दिल के जज्बात बयां करते हैं बल्कि गिफ्ट्स देकर और खूबसूरत मैजेस भेजकर भी इज्हार-ए-मोहब्बत करते हैं. प्यार और रिश्ते में मिठास बढ़ाने के लिए आज इन खास संदेशों, वॉलपेपर्स, मैसेज, शायरी, कविताओं से अपने महबूब या प्रेमिका को हैप्पी वैलेंटाइन डे कहें.
एहसास अगर हो तो
महसूस करों मोहब्बत को,
हर बात का इजहार
लबों से हो ये जरूरी तो नही
कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
हैप्पी वैलेंटाइन डे
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ
हैप्पी वैलेंटाइन डे
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है
No comments