Breaking News

महाशिवरात्रि पर घर ले आएं ये चीजें, चमक उठेगी किस्मत

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि मनाई जाती है। भगवान शिव को समर्पित यह त्योहार इस वर्ष 18 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन शिव की पूजा-अर्चना से जीवन के सारे दुख एवं कष्ट दूर हो जाते हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि महादेव को कुछ खास चीजें बहुत प्रिय होती हैं। यदि ये चीजें महाशिवरात्रि के दिन घर ले आएं तो निश्चित ही हर समस्या का निवारण हो सकता है। इन्हें घर में रखने से आर्थिक संपन्नता भी आती है।

चांदी के नंदी:- 
पुराणों के मुताबिक, नंदी बैल को महादेव का वाहन माना जाता है। इन्हें हर शिव मंदिरों में स्थापित करना जरूरी बताया गया है। ऐसे में अगर किसी इंसान के पास पैसा नहीं टिकता तो उसे महाशिवरात्रि के दिन चांदी के नंदी बनवाकर घर में रख लेने चाहिए। 

एक मुखी रूद्राक्ष:- 
एक मुखी रूद्राक्ष को साक्षात माहदेव का स्वरूप माना जाता है। सनातन धर्म में इसे शांति और समृद्धि का प्रतीक समझा जाता है। ज्योतिषियों का कहना है कि एक मुखी रूद्राक्ष को महादेव के मंत्रोच्चार से सिद्ध करने के बाद धारण करने या घर में स्थापित करने से बड़े से बड़ा संकट टल जाता है। इसे तिजोरी में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती है।

रत्नों से बना शिवलिंग:- 
शिवलिंग का जलाभिषेक किए बिना महाशिवरात्रि का त्योहार पूरा नहीं होता है। ज्योतिषविदों के अनुसार, यदि किसी इंसान को ग्रहों से जुड़ी समस्या सता रही है, तो महाशिवरात्रि के दिन रत्नों से निर्मित शिवलिंग को घर ले आना चाहिए। इसे घर के मंदिर में रखें और महाशिवरात्रि के बाद भी इसकी नियमित पूजा करें। 

पारद शिवलिंग:- 
घर में पारद शिवलिंग को स्थापित करने की भी खास अहमियत बताई गई है। पारद शिवलिंग को घर में रखने से पितृ दोष, कालसर्प दोष और वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है। महाशिवरात्रि पारद शिवलिंग को घर लाने का सबसे अच्छा दिन माना जाता है। 

No comments