Breaking News

पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा सेजल ने पास की सैनिक स्कूल परीक्षा

लड़भड़ोल: जोगिंदर नगर उपमण्डल में लड़भड़ोल क्षेत्र के प्रसिद्ध स्कूल पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा ने सैनिक स्कूल परीक्षा पास की।  हर वर्ष की तरह इस बार भी  पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल के विद्यार्थिओं ने आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा मे सराहनीय प्रदर्शन किया है। छात्रा सेजल ठाकुर ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।

सेजल ने इसका श्रेय माता पिता , स्कूल प्रबंधक बलवंत ठाकुर, प्रधानाचार्य रवि ठाकुर व अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन व मेहनत को दिया है। पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से हर वर्ष विद्यार्थी परीक्षा उत्तीर्ण करते आ रहे है। स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर ने बताया कि हमारा स्कूल लगातार बच्चों को  राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल , सैनिक स्कूल व नवोदय स्कूल जैसे भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए बच्चों को तैयार कर रहा है जिसका परिणाम पिछले 4 वर्षों से लगातार हर वर्ष देखने को मिल रहा है। 

इसके साथ साथ स्कूल का बहुत बड़ा मैदान होने पर वहां इन्ही संस्थानों से सम्बंधित फिजिकल तैयारी भी हमारा स्कूल निरंतर करवाता है । पाइनग्रोव स्कूल ने  सभी विद्यार्थिओं व अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

No comments