ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन के निशाने पर होगा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ एक विकेट दूर
नई दिल्ली: चटगांव में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है. क्योंकि एक भी मैच हारना रोहित एंड कंपनी के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है. रविचंद्रन अश्विन के पास इस मैच में अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. हालांकि ऐसा करने के लिए उन्हें चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा.
कुंबले का जीत में सर्वाधिक योगदान
पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए एक दशक से अधिक वक्त बीत चुका है लेकिन गेंद से भारत की जीत में सर्वाधिक योगदान की बात की जाए तो इस मामले में अब भी वो नंबर-1 हैं. जी हां, कुंबले ने अपने करियर के दौरान भारत की जीत से जुड़े मुकाबलों में सर्वाधिक 486 विकेट अपने नाम किए हैं.
No comments