Breaking News

होली के बाद इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, शुक्र-राहु की युति कर सकती है प्रभावित

ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, सौंदर्य, आकर्षण, कला एवं सुख-सुविधाओं का कारक माना गया है। शुक्र के बलवान होने से जातक राजा के समान जीवन जीता है। यह ऐश्वर्य और संपन्नता को बढ़ाता है। बता दें कि होली के चार दिन बाद यानि की 12 मार्च शुक्र देव राहु के साथ युति बना रहे हैं। शुक्र और राहु की युति मेष राशि में बनेगी। ज्योतिष के अनुसार, शुक्र की युति किसी भी व्यक्ति के लिए शुभ परिणाम लेकर आती है। लेकिन इस बार आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि इस बार शुक्र राहु के साथ युति बना रहा है। बता दें कि राहु या केतु के साथ शुक्र की युति का व्यक्ति पर नकारात्मक असर पड़ता है। बता दें कि यह युति 12 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक रहेगी। आइए जानते हैं कि इस युति से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है।

मेष

ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि के लग्न भाव में शुक्र और राहु की युति बनेगी। इस दौरान यह युति किसी न किसी तरह से आपके रिश्तों पर प्रभाव डालेगा। साथ ही शुक्र और राहु की युति के दौरान आप किसी ऐसे व्यक्ति के नजदीक आ सकते हैं। जो आपके लिए सही नहीं होगा। रिश्ते में आप कोई बड़ा धोखा भी खा सकते हैं। वहीं प्रेम आदि के मामले में आपका मन विचलित रहेगा। कोई न कोई कंफ्यूजन बना रहेगा। वहीं वैवाहिक लोगों को दांपत्य जीवन मे मधुरता बनाए रखने के लिए कड़े प्रयास भी करने पड़ सकते हैं।

वृषभ राशि: चन्द्रमा 4वें हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी. कामकाज को लेकर बिजी माहौल बना रहेगा, अपने कार्य पर ही फोकस रखें तो अच्छा रहेगा. बिजनेसमैन की प्लैनिंग किसी कारणवश लागू नहीं हो पाई थीं.

मिथुन राशि : चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी. वर्कस्पेस पर आपको रोज के काम से हटकर कुछ नए काम करने को मिल सकते हैं. जिसे वह मन लगाकर करेंगे. बिजनेसमैन के लिए दिन कुछ खास नहीं है.

कर्क राशि: चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेंस से होगा लाभ. ऑफिस की जरुरी मीटिंग में भागीदारी करने का मौका मिल सकता है, तैयारी रहिए. पाइल्स की समस्यां वाले लोग मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें, अन्यथा उनकी समस्याएं उभर सकती है.

सिंह राशि: चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा विचलित. वर्कस्पेस पर न चाहते हुए भी ऑफिस की कई जिम्मेदारी का भार उठाना पड़ सकता है. बिजनेसमैन को आर्थिक लाभ पाने के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे.

कन्या राशि: चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ.वर्कस्पेस पर बॉस के समक्ष अपने ज्ञान का बखान करने से बचें वरना यह आपको मुश्किलों में डाल सकता है. 

तुला राशि: चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे मुनाफा से होगा लाभ. वर्कस्पेस पर कार्य करते समय तकनीकी साधनों का प्रयोग करें, जिससे परिश्रम और समय दोनों की ही बचत होगी.

वृश्चिक राशि: चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनीतिक उन्नति. वर्कस्पेस पर को-वर्कर के साथ तालमेल बेहतरीन होगा, कार्य में सफलता भी मिलेगी. यदि आप कोई नया बिजनेस शुरु हो रहा है.

धनु राशि: चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. वर्कस्पेस पर बिना किसी रूकावट के ऑफिस के काम को अंजाम दे पाने में कामयाब रहेंगे. बिजनेस में लोन के सिलसिले में कई दिन से बैंक के चक्कर काट रहे थे.

मकर राशि: को-वर्कर पर कठोर नियम लागू न करें, उनके साथ अपना रवैया सही रखें, तभी वह मन लगाकर काम करेंगे. बिजनेस में करीबी लोग मनोबल बढ़ाने में मदद करेंगे.

कुंभ राशि: चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ. वर्कस्पेस पर कामकाज को लेकर नई जिम्मेदारी उठाने के लिए पूरी तरह तैयार रहें, पहले की जिम्मेदारी के साथ-साथ नई जिम्मेदारी भी आ सकती है.

मीन राशि: चन्द्रमा 6वें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. वर्कस्पेस पर पूरा दिन प्रसन्नता के भाव से भरपूर रहेगा जिस कारण वह सभी से प्रसन्न होकर बात करेंगे साथ ही काम भी मन लगाकर करेंगे.

कन्या

वहीं शुक्र और राहु काी युति कन्या राशि वालों के लिए भी नई मुश्किलें लेकर आएंगी। इस दौरान कन्या राशि के जातकों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आपको बोलने से पहले सोचना चाहिए। आपका व्यवहार दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। वहीं इस समय आपके एक्सीडेंट होने की भी संभावना बन रही है। इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी। आप इस समय अपने जीवनसाथी को प्राथमिकता दें और उनके साथ कोई गलत व्यवहार करने से बचें। 

मीन

होली के बाद शुक्र और राहु की युति मीन राशि वालों को भी प्रभावित करेगी। इस समय आप खुद पर मानसिक दबाव को महसूस करेंगे। साथ ही आपके दांपत्य जीवन को भी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। इसलिए सावधानी बरतें। जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार मधुर रखें। प्रेम जीवन से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में समस्याओं का सामना करना होगा। परिवार का सहयोग नहीं मिलेगा और पति-पत्नी के बीच भी अनबन होने की संभावना है। बता दें कि गृह क्लेश और तनाव जैसी स्थिति बनती दिख रही है।

उपाय

1. रोज सुबह नियमित रूप से शुक्र देव के मंत्र 'ॐ शुं शुक्राय नमः' का एक माला जाप करें।

2. शुक्रवार को नियमित मां लक्ष्मी का उपवास करें।

3. शुक्रवार को व्रत के भोजन में दही या खीर जैसी चीजों का प्रयोग करें।

4. शुक्रवार को सफेद रंग के वस्त्र पहनें।

5. ज्योतिष की सलाह से शुक्र के रत्न डायमंड या ओपल भी धारण कर सकते हैं।

No comments