Breaking News

महाशिवरात्रि पर करें शनि से जुड़ा ये उपाय, दूर हो जाएगा हर दुख

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 18 फरवरी दिन शनिवार को देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है जो कि शिव पूजा को समर्पित है लेकिन इस बार की महाशिवरात्रि शनिवार के दिन पड़ रही है। ऐसे में शिव संग ​शनि की आराधना करना उत्तम माना जा रहा है भक्त आज के दिन भगवान की पूजा आराधना करके अपने कष्टों का निवारण पा सकते है।

Mahashivratri upay 2023 do these upay on shani puja 

ऐसे में आज महाशिवरात्रि पर शिव और शनिदेव की विधिवत पूजा करे इसके साथ ही शनिवज्रपंजरकवचम् का संपूर्ण पाठ करें मान्यता है कि इसका पाठ करने से शिव और शनि की कृपा से सभी दुखों का अंत हो जाता है और सुख में वृद्धि होती है। 

Mahashivratri upay 2023 do these upay on shani puja 

शनिवज्रपंजरकवचम्—

श्री गणेशाय नमः
विनियोगः
ॐ अस्य श्रीशनैश्चरवज्रपञ्जर कवचस्य कश्यप ऋषिः,
अनुष्टुप् छन्दः, श्री शनैश्चर देवता,
श्रीशनैश्चर प्रीत्यर्थे जपे विनियोगः ॥
ऋष्यादि न्यासः
श्रीकश्यप ऋषयेनमः शिरसि ।
अनुष्टुप् छन्दसे नमः मुखे ।
श्रीशनैश्चर देवतायै नमः हृदि ।
श्रीशनैश्चरप्रीत्यर्थे जपे विनियोगाय नमः सर्वाङ्गे ॥
ध्यानम्
नीलाम्बरो नीलवपुः किरीटी गृध्रस्थितस्त्रासकरो धनुष्मान् ।
चतुर्भुजः सूर्यसुतः प्रसन्नः सदा मम स्याद् वरदः प्रशान्तः ॥
ब्रह्मा उवाच
शृणुध्वमृषयः सर्वे शनिपीडाहरं महत् ।
कवचं शनिराजस्य सौरेरिदमनुत्तमम् ॥
कवचं देवतावासं वज्रपंजरसंज्ञकम् ।
शनैश्चरप्रीतिकरं सर्वसौभाग्यदायकम् ॥
ॐ श्रीशनैश्चरः पातु भालं मे सूर्यनन्दनः ।
नेत्रे छायात्मजः पातु पातु कणौं यमानुजः ॥
नासां वैवस्वतः पातु मुखं मे भास्करः सदा ।
स्निग्धकण्ठश्च मे कण्ठं भुजौ पातु महाभुजः ॥
स्कन्धौ पातु शनिश्चैव करौ पातु-शुभप्रदः ।

No comments