नियमित करें गाय से जुड़ा ये उपाय, सफलता चूमेगी कदम
मान्यता है कि गाय से जुड़े इन उपायों को अगर विधिवत तरीके से रोजाना किया जाए तो घर परिवार में सुख शांति सदैव बनी रहती है और खूब सफलता हासिल होती है तो आज हम आपको गाय से जुड़े कुछ लाभकारी उपाय बता रहे है तो आइए जानते है।
गाय से जुड़े सरल उपाय—
ज्योतिष और शास्त्रों की मानें तो घर में सुबह के वक्त बनने वाली पहली रोटी हमेशा ही गाय को खिलानी चाहिए मान्यता है कि ऐसा अगर रोजाना किया जाए तो विशेष लाभ मिलता है और सुख शांति का भी घर में वास होता है वही अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे है और इससे जल्द छुटकारा पाना चाहते है तो ऐसे में रोज़ सुबह स्नान आदि करने के बाद गाय की पूजा जरूर करें मान्यता है कि ऐसा करने से सभी देवी देवताओं का साधक को आशीर्वाद प्राप्त होता है और धन की कमी से भी दूर हो जाती है।
ऐसा कहा जाता है कि जो लोग रोजाना गाय की पूजा करते हैं उनसे माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती है और खूब धन दौलत बरसाती है। वही बुधवानर के दिन गाय को हरा चारा, पालक , हरी सब्जी आदि खिलाने से भी जातक के सभी संकट दूर हो जाते है और सुख में वृद्धि होती है। कहा जाता है कि गाय की पीठ को सहलाने से सभी प्रकार के रोगों का नाश हो जाता है और सेहत अच्छी बनी रहती है। ऐसे में अगर कोई आपके घर में अधिक बीमार रहता है तो आप इस उपाय को कर सकते है।
No comments