Breaking News

नियमित करें गाय से जुड़ा ये उपाय, सफलता चूमेगी कदम

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में गाय को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है मान्यता है कि इसमें सभी देवी देवताओं का वास होता है ऐसे में लोग पर्व त्योहारों और विशेष दिनों पर गाय की पूजा करते है गाय को माता भी कहा जाता है, ज्योतिषशास्त्र में ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें करने से लाभ मिलता है और ये उपाय गाय से जुड़े हुए है।

astro upay do these upay on everyday

मान्यता है कि गाय से जुड़े इन उपायों को अगर विधिवत तरीके से रोजाना किया जाए तो घर परिवार में सुख शांति सदैव बनी रहती है और खूब सफलता हासिल होती है तो आज हम आपको गाय से जुड़े कुछ लाभकारी उपाय बता रहे है तो आइए जानते है। 

astro upay do these upay on everyday

गाय से जुड़े सरल उपाय—
ज्योतिष और शास्त्रों की मानें तो घर में सुबह के वक्त बनने वाली पहली रोटी हमेशा ही गाय को खिलानी चाहिए मान्यता है कि ऐसा अगर रोजाना किया जाए तो विशेष लाभ मिलता है और सुख शांति का भी घर में वास होता है वही अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे है और इससे जल्द छुटकारा पाना चाहते है तो ऐसे में रोज़ सुबह स्नान आदि करने के बाद गाय की पूजा जरूर करें मान्यता है कि ऐसा करने से सभी देवी देवताओं का साधक को आशीर्वाद प्राप्त होता है और धन की कमी से भी दूर हो जाती है।

astro upay do these upay on everyday

ऐसा कहा जाता है कि जो लोग रोजाना गाय की पूजा करते हैं उनसे माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती है और खूब धन दौलत बरसाती है। वही बुधवानर के दिन गाय को हरा चारा, पालक , हरी सब्जी आदि खिलाने से भी जातक के सभी संकट दूर हो जाते है और सुख में वृद्धि होती है। कहा जाता है कि गाय की पीठ को सहलाने से सभी प्रकार के रोगों का नाश हो जाता है और सेहत अच्छी बनी रहती है। ऐसे में अगर कोई आपके घर में अधिक बीमार रहता है तो आप इस उपाय को कर सकते है। 

No comments