भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में पांच विकेट लेकर नाथन लायन ने किया बड़ा कारनामा, मुरलीधरन का रिकॉर्ड भी तोड़ा
लायन ने भारत की पारी में केएल राहुल के विकेट सेंध लगाई और इसके बाद रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर का काम तमाम किया। लंच के बाद उन्होंने श्रीकर भरत को आउट किया और अपने करियर में 22वीं बार पांच विकेट लेते हुए भारत के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे किये।
नाथन लायन के इस मैच से पहले 95 विकेट थे लेकिन भारतीय पारी में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर विकेटों के मामले में तीन अंको के आंकड़े को हासिल किया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले भारत ने अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन भी यह कारनामा कर चुके हैं। अश्विन ने इसी मैच की पहली पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 24 मैचों में 100 विकेट पूरे किये हैं।
नाथन लायन ने भारत के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेकर श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने भारत के खिलाफ पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मुरलीधरन के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 7 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। वहीं लायन ने आठवीं बार भारत के खिलाफ यह कारनामा किया।
हालाँकि मुरलीधरन ने लायन की तुलना में भारत के खिलाफ ज्यादा विकेट चटकाए। उनके नाम 105 विकेट दर्ज हैं, जबकि लायन के 100 विकेट हैं। दिल्ली टेस्ट में भारत की दूसरी पारी या फिर अगले दो मैचों में लायन इस मामले में भी आगे निकल सकते हैं।
No comments