हिमाचल में फेरों से 1 दिन पहले शादी से मुकरा दुल्हा, ‘बारात तभी आएगी जब दहेज में गाड़ी-गहने दोगे’
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दहेज की डिमांड को लेकर युवक के परिजनों ने युवती से रिश्ता तोड़ दिया. लड़की वालों का दावा है कि शादी के इंतजाम को लेकर 20 लाख रुपये का खर्च आ चुका है और अब पुलिस को शिकायत दी गई है.
जानकार के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के तहत एक गांव में दहेज न मिलने पर युवक पर रिश्ता तोड़ दिया. बारात आने से करीब चंद घंटे पहले वर पक्ष से आई कॉल से वधू पक्ष होश फाख्ता हो गए. मामले को लेकर वधु पक्ष ने बंगाणा पुलिस को शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. आरोप है कि वर पक्ष ने शादी से कुछ घंटे पहले ही गाड़ी और आभूषण की मांग की, जिसे न पूरा करने के चलते युवक शादी से मुकर गया. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में वधु पक्ष ने बताया कि बेटी की शादी जिला हमीरपुर के युवक से तय हुई थी. 19 फरवरी को चुनरी चढ़ाने की रस्म अदा की गई, जबकि 21 फरवरी को शगुन बगैरा दिया गया और बुधवार रात्रि बारात आनी थी. आरोप है कि दोपहर के समय ब्रहमभोज चला हुआ था कि वर पक्ष से फोन आया कि रात को बारात तब आएगी, जब गाड़ी व आभूषण देंगे.
No comments