Breaking News

Holi special 2023: होली पर जरूर करें ये उपाय, खुशियों से भर जाएगा आपका घर

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः सनातन धर्म में वैसे तो कई सारे त्योहार मनाए जाते है लेकिन इन सभी में होली प्रमुख माना गया है पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन होलिका दहन किया जाता है और दूसरे दिन यानी की पूर्णिमा पर रंग वाली होली खेली जाती है इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगा कर अपनी खुशियों को साझा करते है।

holi special 2023 do these remedies for happiness and money

मान्यता है कि इस दिन सबसे पहले भगवान को रंग लगाया जाता है इसके बाद ही लोग यह पर्व मनाते है लेकिन होली पर पूजा पाठ और रंग खेलने के साथ साथ अगर कुछ उपायों को भी किया जाए तो विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इन उपायों को अगर सही तरीके से किया जाए तो सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है तो आज हम आपको होली पर किए जाने वाले उपायों के बारे में बता रहे है, तो आइए जानते है। 

holi special 2023 do these remedies for happiness and money

होली पर करें ये उपाय-
ज्योतिष अनुसार होली के त्योहार से पहले अपने पूरे घर की अच्छी तरह से साफ सफाई करें मान्यता है कि इससे नकारात्मक शक्ति का नाश हो जाती है। लेकिन सफाई करते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि घर के ईशान कोण यानी कि उत्तर पूर्व दिशा गंदी न हो बल्कि इस दिशा को अच्छी तरह से साफ करें क्योंकि यहां भगवान का वास माना जाता है और इस दिशा में साफ सफाइ्र्र रहने से भगवान प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते है। इस बार होली पर सबसे पहले आप भगवान श्रीकृष्ण को रंग अर्पित करें और अबीर से उनका श्रृंगार करते है और फिर अपने बड़ों को रंग लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना को पूर्ण कर देते है। 

holi special 2023 do these remedies for happiness and money

वही अगर आप आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते है तो इसके लिए होलिका दहन के दिन कुछ उपाय कर सकते है आप होलिका दहन के वक्त ताजी और कच्ची गेहूं की बाली आग में अर्पित करें और फिर होलिका की सात परिक्रमा करते हुए अपनी प्रार्थना कहें इस उपाय को करने से धन की कमी दूर हो जाती है और माता लक्ष्मी का घर में सदैव वास होता है। 

No comments