Breaking News

IND vs AUS 1st Test: शतक से चंद कदम दूर कप्तान रोहित शर्मा, भारत 3 विकेट पर 150 रन पार

IND vs AUS 1st Test: शतक से चंद कदम दूर कप्तान रोहित शर्मा, भारत 3 विकेट पर 150 रन पार

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 77 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन भारत के दो विकेट जल्दी ही गिर गए। इसी के साथ भारत के तीन विकेट गिर चुके है। क्रीज पर रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूद हैं और भारत के स्कोर को आगे बढ़ रहे हैं।

भारत ने डेढ़ सौ रन बना लिए हैं और कप्तान रोहित शर्मा शतक की ओर बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (47/5) और रविचंद्रन अश्विन (42/3) की घातक स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑलआउट कर दिया है। घुटने की चोट से उभरकर छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और पीटर हैंड्सकॉम्ब के बहुमूल्य विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये।

मोहम्मद सिराज ने भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे उस्मान ख्वाजा को पगबाधा किया। अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के सिर्फ दो रन पर आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनरों ने भी लाबुशेन-स्मिथ को चुनौती पेश की, लेकिन उन्होंने लंच तक ऑस्ट्रेलिया का और नुकसान नहीं होने दिया। लाबुशेन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की, जो पूरे दिन में ऑस्ट्रेलिया का सबसे अच्छा समय था। स्मिथ ने 107 गेंद पर सात चौकों के साथ 37 रन बनाये, जबकि लाबुशेन ने 123 गेंद पर आठ चौकों के साथ 49 रन बनाये।

लंच के फौरन बाद श्रीकर भरत ने अपना अद्र्धशतक पूरा करने जा रहे लाबुशेन (49) को जडेजा की गेंद पर स्टंप कर दिया, जिसके बाद जडेजा-अश्विन की स्पिन जोड़ी ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गयी। जडेजा ने मैट रेनशॉ को शून्य रन पर पगबाधा किया, जबकि थोड़ी देर बाद स्मिथ उनकी गेंद पर बोल्ड हो गये। दोनों स्पिनरों के वर्चस्व के बीच एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने महत्वपूर्ण योगदान देकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। कैरी ने 33 गेंदों पर सात चौके लगाकर तेजी से 36 रन बनाये, जबकि हैंड्सकॉम्ब ने अपनी जुझारी पारी में 84 गेंदें खेलकर 31 रन जोड़े। दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी हुई जिसे अश्विन ने कैरी का विकेट लेकर तोड़ा। इसके अलावा अश्विन ने कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड का विकेट चटकाया, जबकि जडेजा ने टॉड मर्फी और हैंड्सकॉम्ब को आउट करके पांच विकेट पूरे किए।

No comments