Breaking News

IND VS AUS:इंदौर टेस्ट में Suryakumar Yadav का खेलना तय, ऐसे में मिले बड़े संकेत

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया था। सूर्यकुमार यादव अपने करियर के पहले ही मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके ।दूसरे टेस्ट मैच के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई थी, इसलिए सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिल सका। लेकिन अब इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के तहत सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है.

मैच से पहले बड़े संकेत मिलेंगे ,तीसरे टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आ सकते हैं।दरअसल तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बातें शुरु हो गई हैं ।फैंस सूर्यकुमार यादव के तीसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद लगा बैठे हैं। तस्वीर शेयर करने के साथ ही सूर्या ने रोहित को 'B-Ro' लिखा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम है।टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त ले चुकी है।अब वह अगर तीसरे टेस्ट मैच के तहत भी जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी।

 Test चैंपियनशिप के हिसाब से भारत के लिए यह सीरीज 2-0 से जीतना अहम रहने वाला है।टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार है।ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।तीसरे टेस्ट मैच के तहत सूर्यकुमार यादव को मौका मिलता है या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है।लेकिन रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में शायद ही ज्यादा बदलाव करें।

No comments