Breaking News

IND vs AUS : वनडे सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इन धुरंधरों खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। भारत को दिल्ली टेस्ट में रविवार को मिली जीत के साथ ही कुछ घंटे बाद ही बीसीसीआई ने वनडे टीम का ऐलान किया है।

 टीम का ऐलान करने के साथ ही बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित शर्मा शुरुआती वनडे मैच में टीम की कप्तानी नहीं संभालेंगे। रविवार को वनडे टीम का ऐलान करने के साथ ही बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि रोहित शर्मा सीरीज के शुरुआती वनडे में कप्तानी नहीं संभालेंगे। रोहित परिवारिक करणों की वजह से पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा की जगह उपकप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।

वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम की बात करें तो ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया गया है। साथ ही रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन को मौका नहीं मिला है। वनडे सीरीज के लिए कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल दोनों स्पिनरों को मौका दिया गया है।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू होगी। पहला ही मैच मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

No comments