RCB में शामिल कई दिग्गज खिलाड़ी, ट्विटर पर फैन्स ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया
मुंबई में आज WPL 2023 के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया। इस ऑक्शन में सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों की बोली लगनी थी, जिसमें सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का निकला। भारतीय उपकप्तान के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने बोली लगाई और उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी हिस्सा लिया। इन दोनों टीमों के बीच लम्बी जद्दोजहद चली और अंत में आरसीबी ने बाजी मारी और 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बड़ी बोली के बाद न्यूज़ीलैंड की धाकड़ बल्लेबाज सोफी डिवाइन को अपनी टीम में शामिल किया और फिर ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंड एलिस पेरी को भी 1.7 करोड़ रुपए में खरीद ।लिया बैंगलोर की टीम यहीं नहीं रुकी उन्होंने भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को भी अपने दल में शामिल किया, तो बाद में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को भी बड़ी बोली लगाकर शामिल कर लिया है। आरसीबी के द्वारा इन दिग्गज खिलाड़ियों के खरीदे जाने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी है।
No comments