‘हमारे जमाने में 30 शतक भी नहीं लगा पाता…..’अख्तर ने कोहली के खिलाफ उगला जहर, इन शर्मनाक शब्दों में की बुराई
दुनिया में रन मशीन विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट 75 शतक लगाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली से अधिक शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने लगाए है. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों की सेंचुरी लगाई है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भारतीय क्रिकेटरों को लेकर बात करते रहते हैं. शोएब अख्तर ने कई बार विराट कोहली की तारीफ भी की है. लेकिन इस बीच शोएब ने विराट कोहली पर ड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा जब वह गेंदबाजी करते थे तब खेलते तो 30 से 50 शतक ही लगा पाते.
विराट कोहली हमारे जमाने में 30 शतक भी नहीं लगा पाते
कतर के दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेली गई. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर ने कहा- अगर विराट कोहली हमारे जमाने में खेलते तो हम उन्हें खूब स्लेज करते. विराट कोहली को बहुत मुश्किल होती और अगर मैं, वकार यूनिस और वसीम अकरम अपने चरम पर होते ते विराट कोहली के लिे काफी मुश्किल होता और वह पंजाबी होने के नाते वह जवाब भी देता. हम उसके बहुत तंग करते.
शोएब अख्तर ने आगे कहा- विराट कोहली अगर उनके जमाने में खेलते तो, विराट कोहली 70 से अधिक शतक नहीं लगा पाते. बल्कि हमारे जमाने में वह सिर्फ 30 से 50 शतक ही बना पाते, लेकिन वो शतक श्रेणी के होते. लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि सुनील गावस्कर सबसे महान थे, गावस्कर जब वह 80 के दशक के गेंदबाजों के खिलाफ खेलते थे. उन गेंदबाजों का सामना करना सबसे कठिन था. गावस्कर ने तब 34 के करीब शतक लगाए थे. सचिन भी महान खिलाड़ी हैं, उन्होंने हमारे समय की गेंदबाजी का सामना किया, जिसमें गेंदबाजों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं था.
विराट कोहली के पास अभी 8 साल का मौका
शोएब अख्तर ने यह भी बताया कि विराट कोहली कैसे 100 शतकों के आंकड़ा पार कर सकते हैं. अख्तर ने कहा- मैं विराट कोहली से अपील करता हूं कि वह 43 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलें, आपके पास अभी 8 से 9 सालों का समय है. इंडिया आपको व्हीलचेयर में भी खिलाएगा और आपको 100 शतकों तक पहुंचाएगा. मुझे लगता है कि रिटायरमेंट तक विराट कोहली 110 शतक लगाएंगे.
No comments