जल्द ही शुरू होंगे जा रही 5g सर्विस, जानिए किस किस तरह करेगा काम
Google Pixel/stock Android फ़ोन्स: इन फोंस में 5G सर्विस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना पड़ जाएगा, जिसके उपरांत आपको नेटवर्क और इंटरनेट वाले विकल्प पर जाना है, अब आपको सिम्स ऑप्शन पर जाना है और वहां से प्रेफरड नेटवर्क टाइप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और 5जी सर्विस को चुन सकते है.
सैमसंग: सैमसंग स्मार्टफोंस में आपको 5G सर्विस शुरू करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाना पड़ेगा और फिर अगला विकल्प कनेक्शन चुनना है, इसके उपरांत आपको मोबाइल नेटवर्क्स चुनना है और नेटवर्क मोड पर जाना है, जिसके उपरांत आपको 5G एलटीइ 3G 2G ऑटो कनेक्टेड ऑप्शन चुनना है.
OnePlus: वनप्लस के स्मार्टफोन में 5G सर्विस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना पड़ेगा जिसके उपरांत WIFI एंड नेटवर्क विकल्प चुनना पड़ेगा और फिर आपको SIM और नेटवर्क ऑप्शन पर जाना पड़ जाएगा, इसके उपरांत आपको प्रोफाइल नेटवर्क टाइप ऑप्शन पर जाना है और वहां पर सिलेक्ट 2G 3G 4G 5G ऑटोमेटिक ऑप्शन का चयन करना होगा.
No comments