Breaking News

हिमाचल में मशरूम व गोभी की सब्जी खाने से एक की मौत, तीन की बिगड़ी हालत

मशरूम व गोभी की सब्जी खाने से एक की मौत

हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद के कसौली के गढ़खल गांव में मशरूम के सेवन से एक व्यक्ति की मौत होने का समाचार मिला है जबकि तीन की हालत नाजुक है। तीनों को धर्मपुर में प्राथमिक उपचार के बाद सोलन अस्पताल रैफर किया गया है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक मशरूम का सेवन करने वाले प्रवासी मजदुर है। हालांकि जंगल में मिलने वाली मशरूम की प्रजातियां जहरीली हो सकती है, लेकिन बाजार में उपलब्ध मशरूम जहरीली नहीं होती है। फ़िलहाल घटना फ़ूड पोइसिनिंग से जुडी प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस सब्जी के सैंपल कंडाघाट प्रयोगशाला भेज रही है। जांच में आमने आया है कि प्रवासी मजदूरों ने मशरूम व गोभी की सब्जी बनाई थी।

मृतक की पहचान पंचकूला के सुकेतरी गांव के रहने वाले 35 साल के नजाकत के तौर पर हुई है। उपचारधीन मजदूर बिहार के चंपारण के रहने वाले है।

जांच के मुताबिक चार प्रवासी बाजार से बीती शाम के खाने के लिए मशरूम व गोभी लेकर गए थे। सब्जी रात के भोजन में खाई। आधी रात करीब को एक की तबीयत खराब हुई। इसके बाद लगातार उल्टियां शुरू हो गईं। कुछ देर बाद ही बाकी की तबीयत भी बिगड़ गई। तड़के पांच बजे एंबुलेंस के माध्यम से चारो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर पहुंचाया गया। उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। वहीं तीन को क्षेत्रीय अस्पताल रैफर किया। पुलिस मौके पर छानबीन में जुट गई है।

डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में कहा कि सब्जी के सैंपल लिए जा रहे है। मामला विषाक्त भोजन (food poisoning) से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। डीएसपी कहा कि मशरूम व गोभी की सब्जी बनाई गई थी। सैंपल जांच के के लिए भेजे जा रहे है।

No comments