Breaking News

Amazon Echo Dot (5th Gen) स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 Amazon ने अपना Amazon Echo Dot (5th Gen) स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च कर दिया है। Amazon Echo Dot (5th Gen) की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। यह कंपनी का एंट्री लेवल Echo Dot स्पीकर है। Amazon Alexa को Amazon Echo Dot (5th Gen) का भी सपोर्ट दिया गया है। Echo Dot स्मार्ट स्पीकर को दो वेरिएंट में बेचा जा रहा है, एक स्टैंडर्ड और दूसरा क्लॉक वेरिएंट। दूसरे वेरिएंट के फ्रंट में इनबिल्ट एलईडी क्लॉक डिस्प्ले है।

Amazon Echo Dot (5th Gen) की कीमत 4,999 रुपये है और इसकी बिक्री Amazon India से हो रही है। Echo Dot (5th Gen) के क्लॉक वेरिएंट को अभी लिस्ट नहीं किया गया है। Amazon Echo Dot (5th Gen) का डिज़ाइन Amazon Echo Dot (4th Gen) के समान है। इसमें रिंग इंडिकेटर लाइट दी गई है। नए स्पीकर में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें इन-बिल्ट टेंपरेचर सेंसर, अल्ट्रासोनिक मोशन डिटेक्शन और पहले से बेहतर ऑडियो क्वालिटी शामिल हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इको डॉट में डुअल वाई-फाई (2.4GHz, 5GHz) है। इसके अलावा इसमें वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा के अलावा ब्लूटूथ भी है। इसे स्मार्टफोन, टैबलेट और ऑडियो प्लेयर से कनेक्ट किया जा सकता है। Amazon Echo Dot (5th Gen) में 1.73 इंच का स्पीकर है। साथ ही Alexa ऐप का भी सपोर्ट मिलता है। Echo स्मार्ट स्पीकर से स्मार्ट होम और IoT डिवाइस को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

नए स्पीकर में जेस्चर कंट्रोल दिया गया है। भौतिक बटन के रूप में संगीत, स्नूज़िंग अलार्म, माइक्रोफ़ोन म्यूट बटन। इको डॉट एक वाई-फाई एक्सटेंडर के साथ आता है जो अमेज़न ईरो राउटर को सपोर्ट करता है। Echo Dot (5th Gen) में इनबिल्ट बैटरी नहीं दी गई है, इसलिए आपको इसे हमेशा पावर से कनेक्ट करके रखना है।

No comments