कांगड़ा जिले की 28 साल की युवती की मौत, बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए दुबई से आई थी बंगलूरू

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली 28 साल की युवती की बंगलूरू में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. युवती अपने कथित व्बॉयफ्रेंड से मिलनी के लिए दुबई से पहुंची थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने युवती के दोस्त को हिरासत में लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांगड़ा जिले की रहने वाली अर्चना 28 साल की थी और एक नामी एयरलाइन कंपनी में एयरहोस्टेस थी. शुक्रवार रात को वह अपने दोस्त आदेश से मिलने पहुंची थी. इस दौरान उसने सोसाइटी की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई. घटना कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी के परिसर में हुई है. पुलिस जांच से पता चला है कि वह एक प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी के लिए काम करती थीं और दुबई से अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर ब्वॉयफ्रेंड से मिलने आई थी.
अर्चना का दोस्त आदेश केरल का रहने वाला है और बंगलूरु में काम करता है. पुलिस का कहना है कि दोनों पिछले कई माह से रिलेशनशिप में थे. बताया जा रहा है कि दोनों की बातचीत डेटिंग ऐप के जरिये शुरू हुई थी. शव को सेंट जॉन अस्पताल में रखा गया है. पूरा मामला संदिग्ध है और जांच का विषय है कि अर्चना खुद कूदी या उसे धक्का दिया गया. पुलिस ने गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. मृतका के परिजन बंगलूरू रवाना हो गए हैं.
No comments