वनडे सीरीज में ये पांच खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, ऑस्ट्रेलिया के लिए बनेंगे मुसीबत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होने जा रही है। हम यहां पांच भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं जो वनडे सीरीज के तहत धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।
विराट कोहली- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने 186 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में उनके बल्ले से शतक निकलेंगे।
शुभमन गिल -इस युवा स्टार बल्लेबाज भारत के लिए तीनों ही प्रारूप में अपना जलवा दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनके बल्ले शतक निकला था। माना जा रहा है कि वनडे सीरीज में शुभमन गिल दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
ईशान किशन-इस युवा स्टार खिलाड़ी को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले ही वनडे मैच के तहत ओपनिंग का मौका मिल सकता है। वनडे में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके ईशान किशन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं।
रविंद्र जडेजा-भारत के इस घातक ऑलराउंडर की वनडे टीम में 8 महीने बाद वापसी हुई है। हालांकि रविंद्र जडेजा का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन देखने को मिला। रविंद्र जडेजा अब अपनी लय जारी रखते हुए वनडे सीरीज में कमाल कर सकते हैं।
No comments