Breaking News

जडेजा के विनिंग शॉट मारते ही ड्रेसिंग रूम में उछल पड़े हार्दिक-द्रविड़, तो वार्नर ने राहुल को किया सलाम

17 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) को शानदार जीत मिली। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने जुझारू पारी खेल टीम की झोली में जीत डाल दी। इन दोनों ने जोरदार पारी खेल टीम इंडिया को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। मैच का अंत जड्डू ने विनिंग शॉट खेल किया। टीम के मैच जीतते भारतीय फैंस और टीम प्रबंधक खुशी से झूम उठे। जिसके बाद टीम के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवरों में ऑलआउट होकर 189 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में भारतीय टीम के शीर्षक्रम और मध्यक्रम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा।  83 रनों पर ही आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट गई। ऐसे में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी कर टीम की झोली में जीत डाली। इस बीच जडेजा ने छक्के-चौके जड़ टीम को विजय के करीब पहुंचाया। इतना ही नहीं उन्होंने विनिंग शॉट खेल मैच का अंत भी किया।

उनके ये शॉट जड़ते ही कप्तान हार्दिक पांड्या हेड कोच राहुल द्रविड़ से गले मिलने लगे। टीम की इस जीत से न सिर्फ भारतीय खिलाड़ी बल्कि कंगारू खिलाड़ी भी खुश नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर डगआउट से निकलकर ग्राउंड पर आए केएल राहुल और जडेजा को गले लगाते दिखे। इसके बाद उन्होंने मोहहमद सिराज को भी शुभकामनाएं दीं।

No comments