Breaking News

नाखून चबाने की आदत आपके बच्चों को कर सकती है बीमार, जानिए कारण और उपाय

Tips to Stop Nail Biting in Kids: कहीं आपके बच्चे की नाखून चबाने की आदत आपको परेशान तो नहीं कर रही? अगर आप भी अपने बच्चे को हर रोज इसके लिए डांटने से गुरेज नहीं करते हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। दरअसल, नाखूनों को दांतों से काटने की आदत को चिकित्सकीय भाषा में ऑनिकोफेगिया या नाखून चबाना कहते हैं। जिसे अगर समय रहते बच्चों में नहीं हटाया गया तो कई बार पेट में संक्रमण, पेट खराब होना, पेट में कीड़े, उंगलियों और नाखूनों के आसपास की त्वचा को नुकसान पहुंचने जैसी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि बच्चे के नाखून काटने की आदत के पीछे क्या कारण हैं और इस समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है।

बच्चे के नाखून चबाने कारण-
जब बच्चे बहुत घबराए हुए, तनावग्रस्त या भ्रमित होते हैं तो वे अपने नाखून चबाते हैं। ऐसा वह अपने तनाव और अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए करते हैं। लेकिन, उनकी यही आदत धीरे-धीरे एक बड़ी मुसीबत बन जाती है।

बच्चों में नाखून चबाने से होने वाली समस्याएं-
नाखून को दांतों से चबाने पर उसकी कठोरता दांतों पर दबाव डालती है। इससे कमजोर और क्षतिग्रस्त दांत हो सकते हैं।
– दांतों से नाखून काटने से दांत टेढ़े हो सकते हैं।

No comments