इंटरव्यू में होना चाहते है सफल, तो जरूर करें ये आसान उपाय
इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए आप कुछ उपायों को कर सकते है। मान्यता है कि इन उपायों को अगर सही तरीके से किया जाए तो हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और कामयाबी व्यक्ति के कदम चूमती है, तो आज हम आपको ज्योतिष से जुड़े उपाय बता रहे है।
इंटरव्यू में सफलता पाने के उपाय—
अगर आप इंटरव्यू या फिर परीक्षा में सफलता पाना चाहते है तो ऐसे में आप अमावस्या, पूर्णमासी, एकादशी और नवरात्रि के दिनों में देशी घी का खंडित दिया जरूर जलाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से मनमुताबिक सफलता मिलती है और घर परिवार में भी सुख शांति बनी रहती है। इंटरव्यू में सफल होने के लिए रोजाना श्यामा तुलसी को जल अर्पित करना चाहि और विधिवत पूजा करें व धूप दिखाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से नौकरी से जुड़े हर काम सफल हो जाते है।
अगर आप हर कार्य में सफलता हासिल करना चाहते है और इसके योग्य भी है तो ऐसे में आप आम के पेड़ पर निकलने वाली पहली कोपिला या फिर पलाश के पुष्प को दाहिनी भुजा में बांध लें। मान्यता है इस उपाय को करने से आपको कभी भी असफलता का मुख नहीं देखना पड़ेगा। अगर आप इंटरव्यू या परीक्षा के लिए घर से निकल रहे है तो ऐसे में बाहर जाने से पहले माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश को तिलक जरूर लगाएं। इसके बाद खुद के माथे पर ही यही तिलक लगाएं मान्यता है कि ऐसा करने से सफलता आपके पीछे पीछे चलती है।
No comments