रहने दे तू बॉल मत डाल रील्स ही बना”, श्रेयस अय्यर की गेंदबाज़ी देख ख़ुद को हंसने से रोक नहीं पाए रोहित शर्मा, वीडियो वायरल
उस्मान ख़्वाजा और कैमरन ग्रीन ने इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ो को खूब छकाया है। दोनों ने मिलकर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचव विकेट के लिए इस सीरीज में रिकॉर्ड 208 रन की साझेदारी निभाई। ग्रीन को अश्विन ने 114 रन पर चलता किया, और उस्मान ख़्वाजा 180 रन पर पटेल ने आउट किया। वही इस मैच में श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
गेंदबाजी कर रहा या रील बना रहा
रोहित शर्मा ने अपने मुख्य गेंदबाजों के प्रभावी नहीं होने पर गेंद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer bowling video) को थमाई। रोहित को श्रेयस से शायद सरप्राइज विकेट की उम्मीद थी। विकेट तो नहीं मिला लेकिन श्रेयस (Shreyas Iyer) ने रोहित को अपनी गेंदबाजी से (Shreyas Iyer bowling video) ही सरप्राइज दे बैठे।
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रेयस अय्यर की गेंदबाजी का मजाक उड़ाते दिखे। रोहित को फिल्ड पर बैठ हंसते हुए देखा गया। दरअसल, श्रेयस ने अपने ओवर की पहली गेंद स्मिथ को फुल टॉस फेंकी जिसपर स्मिथ ने छक्का जड़ने की जगह सिंगल लिया। इसी बीच श्रेयस की गेंदबाजी एक्शन और गेंद को देख फैंस श्रेयस को सोशल मीडिया पर रील बनाने का सुझाव देने लगे। हिटमैन ये देखने के बाद मैदान पर बैठ के खिलखिला के हंसने लगे।
दूसरे दिन चाय तक ऑस्ट्रेलिया 404-7
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया जब बल्लेबाज़ी करने आई तो कीवी टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन था, जिसमे ख़्वाजा 103 रन और ग्रीन 49 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने आज दूसरे दिन के शुरुआत से ही पहले दिन जैसे बल्लेबाज़ी शुरू की, और भारतीय गेंदबाज़ो को थकाना शुरू किया। धीरे धीरे दोनों की साझेदारी इस सीरीज में रिकॉर्ड 200 के पार पहुंच गई।
लेकिन तभी फिरकी गेंदबाज़ अश्विन ने इस साझेदारी को तोडा और इस मैच का दूसरा विकेट लिए। अश्विन ने ग्रीन को 114 रन पर विकेटकीपर भरत के हांथो कैच आउट करवाया। इसके बाद अश्विन ने एलेक्स एलेक्स केरी को उसी ओवर में 0 रन पर आउट किया। इसके बाद अश्विन ने स्टार्स को भी सस्ते में आउट किया वह सिर्फ़ 6 रन ही बना सके। फिलहाल पिच पर ख्वाजा 180 रन बना कर लायन के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे है।
No comments