Breaking News

हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, सेना के जवान सहित 4 युवकों की मौत

breaking-tragic-road-accident-in-himachal-4-youths-including-army-personnel-died

शिमला, 08 मार्च : सूबे में पिछले दो दिनों से सड़क हादसों का मानों सिलसिला सा चल रहा है। सोलन और सिरमौर के बाद अब शिमला जिला के नेरवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इसमें सेना के एक जवान समेत चार युवकों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग नेरवा के ही रहने वाले हैं। होली के दिन हुए इस हादसे से इलाके में मातम पसर गया है।

हादसा आज सुबह 10:30 बजे के करीब नेरवा से चार किलोमीटर पीछे दलटानाला नामक स्थान पर हुआ। यहां मारुति कार बेकाबू होकर नाले में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे। इनमें तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और सेना के जवान की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। जानकारी अनुसार सेना का जवान छुट्टी काटकर वापिस जा रहा था। कार में सवार अन्य तीन युवक उसके परिचित थे। ये तीनो कॉलेज व स्कूली छात्र बताए गए हैं। हादसा केदी-नेरवा मार्ग पर हुआ। लगभग 200 मीटर नीचे नाले में गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची नेरवा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हादसे के शिकार युवकों को नाले से निकाला।

No comments