Breaking News

Chamba News: फर्जी आधार कार्ड मामले में तीन आरोपित किए गिरफ्तार, आज कोर्ट में होंगे पेश

Chamba News: फर्जी आधार कार्ड मामले में तीन आरोपित किए गिरफ्तार, आज कोर्ट में होंगे पेश

हिमाचल के 80 आधार कार्ड आपरेटरों की आइडी से बंगाल व झारखंड में करीब 45000 फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अाधिकारिक तौर पर आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। इस मामले में कंपनी के राज्य समन्वयक शुभम धीमान को शिमला से, कंपनी के तकनीकी सहायक अशोक कुमार को आगरा व कंपनी के वेंडर अश्वनी कुमार को जिला कांगड़ा से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

आरोपित गिरफ्तार

हिरासत में लेने के बाद इनसे चंबा पुलिस ने पूछताछ की। शनिवार व रविवार को आरोपितों से कई सवाल पूछे गए। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
आधार कार्ड बनाने के लिए कंपनी को 2022 में दिया था काम

हिमाचल में आधार कार्ड बनाने के लिए एसीई इनोवेटर प्रा. लिमिटेड कंपनी को मार्च 2022 में काम दिया गया था। कंपनी के लिए हिमाचल में 156 आधार सेंटर स्वीकृत किए गए थे जिसमें से मार्च से लेकर सितंबर तक 80 आधार कार्ड आपरेटरों की कंपनी द्वारा आइडी सक्रिय की गई। जबकि 76 आइडी बिल्कुल निष्क्रय थीं। सक्रिय आइडी के आधार कार्ड आपरेटरों के अंगूठे व आंख की क्लोनिंग कर दूसरे राज्यों में सितंबर तक फर्जी आधार कार्ड बनाए गए।

पुलिस को मामले का ऐसे चला पता

इस मामले का पता तब चला जब चंबा जिला की ग्राम पंचायत प्लयूर के आधार कार्ड आपरेटर शेरखा पुत्र जमात मोहम्मद के खाते से पैसे कटने शुरू हुए। इसकी शिकायत शेरखा ने पुलिस को दी। शिकायत में बताया कि 20 फरवरी 2020 को उनके बैंक खाते से एईपीएस (आधार सक्षम भुगतान सेवा) के माध्यम से 15,000 रुपये से अधिक की राशि की निकासी की गई। इसकी जानकारी उपरोक्त कंपनी को दी गई लेकिन न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही उसकी कोई मदद की गई।

No comments