Breaking News

IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया की नजर सीरीज पर, सूर्या या ईशान तीसरे वनडे में रोहित किसे देंगे मौका?

India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जा रहा है. पहले मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रही थी, लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास सीरीज बचाने की चुनौती है.

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं लगातार पिछले दो मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले सूर्यकुमार को तीसरे वनडे में मौका मिलता है या नहीं देखने वाली बात होगी. हालांकि रोहित शर्मा तीसरे वनडे में ईशान किशन को मौका दे सकते हैं. 

टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. उन्हें मौका मिलता है, लेकिन वह उसे भुना नहीं पाते हैं. सूर्या ने अब तक 22 वनडे मैचों की 20 पारियो में 25.47 की औसत से महज 433 रन  बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो फिफ्टी जड़ी है. पिछली 14 पारियों में सूर्या के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. 

उनके वनडे में खराब फॉर्म का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि सूर्या इस दौरान सिर्फ पांच बार ही दहाई का आंकड़ा छूं पाए हैं. वहीं इस सीरीज में सूर्या पिछले दो मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. ऐसे में तीसरे वनडे में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/ ईशान किशन, केएल राहुल (wk), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया की टीम: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यूके), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा.

No comments