Breaking News

IND vs AUS: चौथे टेस्ट में कैसी मिलेगी पिच, अहमदाबाद से आया बड़ा अपडेट

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में पिच को लेकर लगातार विवाद देखने को मिल रहा है। तीसरे टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया, जहां पिच को लेकर सवाल खड़े हुए।दरअसल इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच  स्पिन फ्रेंडली थी।यही नहीं इस मैच पर गेंद और बल्ले के बीच समानता नहीं दिखी।अब चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच से पहले पिच को लेकर सवाल है।इसी बीच अहमदाबाद से बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। इंदौर की पिच को आईसीस मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड  ने खराब रेटिंग दी थी , लेकिन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा। स्टेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने  कहा कि,हमें पिच को लेकर बीसीसीआई की ओर से निर्देश नहीं मिला है और हमारे स्थानीय  क्यूरेटर सामान्य पिच तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सीजन में किया ।

साथ ही कहा कि , यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच रेलवे ने पहले बल्लेबाजी  करते हुए  500 से अधिक का स्कोर बनाया था और गुजरात की टीम ने पारी की हार  के बावजूद दोनों पारियों में  200 से अधिक का स्कोर बनाया था ।इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा।

बता दें कि टेस्ट मैच के शुरु होने में चार दिन से भी कम समय रह गया है।ऐसे में चौथे टेस्ट मैच के तहत कैसी पिच मिलेगी , कुछ कहा नहीं जा सकता है।गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ऐसी पिच तैयार करना चाहेगा जिससे  भारत  और ऑस्ट्रेलिया के मैच में गेंद और बल्ले के बीच बराबरी भिड़ंत देखने को मिले।

No comments