IPL 2023 में अब गेंदबाजी करते हुए भी नजर आएंगे महेंद्र सिंह धोनी, अभ्यास में जमकर की बॉलिंग प्रैक्टिस
भारत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में चार टेस्ट मैचों के लिए कंगारू टीम के साथ भिड़ रही हैं। इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2 और 1 मैच को जीत कर सीरीज मे भारत 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारत का प्रसिद्ध टी20 लीग की शुरुआत होने वाली है।
आईपीएल के इस 16वे संस्करण के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स एक दूसरे से भिड़ने वाली है। इस मैच के लिए नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
मैच से पहले नेट पर एमएस धोनी ने किया बॉलिंग का अभ्यास
आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ंत है। इसको लेकर CSK के कप्तान भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसलिए नेट प्रैक्टिस पर धोनी अपने एक और टैलेंट को शुमार कर रहें हैं। धोनी के गेंदबाजी को लेकर खास बात ये है कि धोनी ने आईपीएल में अब तक गेंदबाजी नही की है। धोनी इस वीडियो में हाथ घुमा कर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें 2023 आईपीएल धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है। धोनी ने चेपॉक में अपना आखिरी आईपीएल खेलने की बात बहुत पहले ही कह चुके हैं। वहीं अभ्यास के लिए जब थाला धोनी का चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हीरो जैसा वेलकम हुआ था। माही का फूलों से स्वागत वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। आपको बता दें एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक चार बार आईपीएल की ट्राफी जितवा चुके है।
एमएस धोनी के बाद CSK को है कप्तानी की तलाश
पिछले सीजन एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को सीएसके की कप्तानी सौंप दी थी लेकिन लगातार कुछ मुकाबलों में हार के बाद जडेजा ने फिर माही को कप्तानी दे दी थी। इस सीजन धोनी फिर से टीम की अगुआई करते हुए नजर आएंगे। वह अपने आखिरी सीजन को यादगार बनाना चाहेंगे और थाला धोनी अपने फैंस को विजेता के टाइटल के साथ अलविदा कहना चाहेंगे।
धोनी के ऐलान के बाद से सीएसके प्रबंधन ने टीम की कप्तानी के रूप में विकल्प तलाश शुरू कर दी है। आईपीएल मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स को अपने टीम में लेकर इसके एक संकेत दिए हैं। वहीं, कप्तानी के लिए रितुराज गायकवाड़ का नाम भी काफी चर्चा में है।
No comments