Breaking News

LBW होकर पवेलियन लौट रहे थे केएल राहुल, रोककर पैर छूने लगे कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली है. सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम के पांच बल्लेबाजों को महज 10 ओवरों के भीतर पवेलियन भेज दिया. लेकिन इस मैच में एक दृश्य दर्शकों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है और वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विराट कोहली ने छुए केएल राहुल के पैर..? वीडियो वायरल

दरअसल भारतीय टीम के पिछले मैच के मैच विनिंग रहे केएल राहुल को मिचेल स्टार्क ने LBW बोल्ड करके आउट किया. लेकिन केएल राहुल ने डीआरएस लिया और अंपायर के फैसले  को चुनौती दी. डीआरएस लेने के बाद केएल राहुल नॉनस्ट्राइक पर खड़े विराट कोहली के पास गए और पूछा क्या बॉल विकेट को हिट करेगी, जिसपर विराट कोहली ने केएल राहुल के पैड को पकड़कर पूछा कहां बॉल लगी है और केएल राहुल से बातचीत की. केएल राहुल और विराट कोहली बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम पर शुरुआत से ही शिकंजा कस रखा था. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 9.2  ओवर में ही भारतीय टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. विशाखापत्तनम वनडे मैच मे भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पुरी तरह फ्लॉप रहा. कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए. जिसके बाद विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन विराट कोहली भी 31 रन बनाकर चलते है.

भारतीय टीम के मध्यक्रम एक बार फिर फ्लॉप रहा. सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव के बाद हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने भी विकेट पर टिकने की कोशिश नहीं की और तीन बल्लेबाज मिलकर 10 रन बना पाए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे. मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे और भारत के पांच बल्लेबाजों को आउट किया.

No comments