Lukol Tablet Uses in Hindi – हिमालया लुकोल टेबलेट के उपयोग
हिमालय ल्युकोल टेबलेट ( Himalaya Lukol Tablet in Hindi ) पुनर्नवा, शतावरी, धातकी जैसी मुख्य घटकों से मिलकर बना है. Himalaya lukol Tablet की उचित खुराक मरीज की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली समस्याओं पर निर्भर करती है. आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को हिमालय ल्युकोल टेबलेट के उपयोग ( Lukol Tablet Uses in Hindi ) के बारे में बताने वाले हैं. साथ ही इस दवा के सेवन से होने वाले लाभ और हानियों की जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं…
हिमालय लुकोल टेबलेट के घटक – Ingredients of Himalya Lukol Tablet in hindiधातकी
लोह भस्म
हरीतकी
मरिचा
गुग्गुलू
कोकिलाक्षा
शतावरी कंद
सर्पगंधा
पुगा
पुनर्नवा
वसाका
चंदन
शिलाजित
प्रवाल भस्म
त्रिफला
त्रिवंग भस्म
पलास
उशीर
सुन्ठी
जातिफल
एला
नागकेसर
जीरका
बिल्व
हिमालया लुकोल टेबलेट के उपयोग – Lukol Tablet Usage in Hindi
मुख्यत: जिन महिलाओ को ल्यूकोरिया यानी सफ़ेद पानी की समस्या रहती है उन्हें हिमालय की ल्युकोल टेबलेट का उपयोग ( lukol tablet uses in hindi ) करने की सलाह दी जाती है. यह आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख में किया जाता है. चिकित्सक की देखरेख में हिमालया की लुकोल टेबलेट का सेवन करना ल्यूकोरिया में अधिक लाभदायक रहता है. इसके साथ ही दवा का सेवन पीरियड में होने वाले दर्द को कम करने में उपयोग किया जाता है. यह दवा ल्यूकोरिया में बैक्टीरियल संक्रमण से बचाव करता है.
हिमालया लुकोल टेबलेट के फायदे – Lukol Tablet Benefits in Hindiमहिलाओं की ल्यूकोरिया की समस्या में फायदेमंद है.
पीरियड में होने वाले पीठ दर्द को कम करता है.
यह ल्यूकोरिया के दौरान योनी में सुजन को कम करता है.
यह एंटीऑक्सिडेंट, रोगाणुरोधी और फंगल-रोधी दवा है.
ल्यूकोरिया में बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाता है.
हिमालया लुकोल टेबलेट के नुकसान – side Effects of Lukol Tablets in Hindi
चिकित्सक की देखरेख में लुकोल टेबलेट का सेवन करने से किसी भी तरह के नुकसान नहीं है. लेकिन फिर भी कभी कभी इस दवा के सेवन करने के बाद मितली जैसी समस्या हो सकती है.
हिमालया लुकोल टेबलेट की खुराक – Lukol Tablet Dosage in Hindi
हिमालय ल्युकोल टेबलेट के उपयोग और खुराक अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग होता है. हर रोगी और उनका मामला अलग होता है. इसलिए रोग, रोगी की आयु, रोगी की चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर ल्युकोल टेबलेट की खुराक ( Himalaya Lukol Tablet Dosage in Hindi ) दी जाती है. आमतौर पर इस टेबलेट का सेवन 1-2 टेबलेट पानी के साथ या चिकित्सकानुसार करें. हिमालया की ल्युकोल टेबलेट का सेवन ( Lukol tablet uses in hindi ) 1 महीने तक कर सकते हैं.
No comments