Breaking News

लकड़ी का टब, देखा है पहले कभी किसी ने..

लकड़ी का टब, देखा है पहले कभी किसी ने..

ये पहले हमारे पहाड़ी क्षेत्र के हर घर के बाहर लकड़ी से बनाया होता था. इसे पानी से भरकर रखते थे.

ये टब अपने मवेशी जैसे गाय -बैल इत्यादि को पानी पिलाने के लिए रखा होता था.

 घर से निकलते समय और जंगल से वापिस घर आने पर पालतू पशु इसी में पानी पीते थे.जो अब समाप्त हो चुके है. लेकिन पुरानी हालत में कहीं-कहीं आज भी देखने को मिल जाते हैं.

No comments