Vivo V27 5G स्मार्टफोन की आज से शुरू हो रही प्री बुकिंग, जानें कैसे होगा प्रोसेस
Vivo V27 5G: जिस स्मार्टफोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उस फोन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. वीवो वी27 5जी की 16 मार्च से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. वीवो स्टोर से डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वालों को फ्रीबी के रूप में वीवो एक्सई710 ईयरफोन मिलेंगे. इसके अलावा अगर ग्राहक HDFC, ICICI या फिर कोटक बैंक कार्ड से लेनदेन करेंगे तो उन्हें 2500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. वीवो वी27 प्रो 5जी भारत में पहले से ही खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया जा चुका है. इस फोन की बुकिंग आज यानी 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है.
ये फोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज में मौजूद है. वीवो वी27 5जी को आज यानी 16 मार्च को शाम 7:30 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध किया जा चुका है.
वीवो वी27 5जी को दो कॉन्फ़िगरेशन ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है. फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है. इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये है. वीवो स्टोर से डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वालों को फ्रीबी के रूप में वीवो एक्सई710 ईयरफोन मिलेंगे.
वीवो वी27 5जी को आज यानी 16 मार्च को शाम 7:30 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध किया जा चुका है. इस फोन में वो सारे फ़ीचर्स हैं जिन्हें लोग अपने स्मार्टफोन में चाहते हैं.
No comments