Breaking News

रोमांचक हुआ मैच:धोनी-जडेजा की विस्फोटक पारी जारी, सुपरकिंग्स को 1 बॉल में 5 रन की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 176 रन का टारगेट दिया है। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19.5 ओवर में छह विकेट में 171 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और धोनी क्रीज पर हैं।

डेवेन कॉन्वे (50 रन) चौथा अर्धशतक बनाकर आउट हुए। उन्हें चहल ने जायसवाल के हाथों कैच कराया। यह चहल का दूसरा विकेट है। उन्होंने अंबाती रायडु (एक रन) को भी आउट किया। इससे पहले, मोइन अली (7 रन) को एडम जंपा ने आउट किया।

अश्विन ने दो विकेट लिए। उन्होंने शिवम दुबे (8 रन), अजिंक्य रहाणे (31 रन) को भी LBW किया।

ऋतुराज गायकवाड (8 रन) का विकेट संदीप शर्मा ने लिया।

ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट...

  • पहला: तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर संदीप ने गायकवाड को जायसवाल के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर अश्विन ने रहाणे को LBW किया।
  • तीसरा : 12वें ओवर की चौथी बॉल पर अश्विन ने शिवम दुबे को LBW कर दिया।
  • चौथा : 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर जंपा ने मोइन अली को संदीप शर्मा के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : 15वें ओवर की पहली बॉल पर चहल ने रायडु को हेटमेयर के हाथों कैच कराया।
  • छठा : 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर चहल ने कॉन्वे को जायसवाल के हाथों कैच कराया।

कॉन्वे-रहाणे में 68 रन की पार्टनरशिप
176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही ऋतुराज गायकवाड का विकेट गंवा दिया। फिर बैटिंग करने आए अजिंक्य रहाणे ने डेवोन कॉन्वे के साथ 43 बॉल में 68 रन की पार्टनरशिप की। रहाणे 31 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूटी।

सस्ते लौटे गायकवाड
176 का टारगेट का चेज करते हुए चेन्नई की शुरुआत औसत रही। टीम ने पावरप्ले में 45 बनाने में एक विकेट गंवा दिया। ऋतुराज गायकवाड 8 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से राजस्थान की पारी...

राजस्थान ने बनाए 175 रन, बटलर का 18वां अर्धशतक
चेपॉक स्टेडियम में CSK के लिए 200वें मैच की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता है और फील्डिंग करने का फैसला लिया है। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए।

जोस बटलर ने 36 गेंद पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। यह बटलर का लीग में 18वां अर्धशतक है। बटलर के अलावा देवदत्त पड्‌डीकल ने 26 बॉल पर 38 रन बनाए। दोनों के बीच 77 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

दोनों ही टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है, जबकि एक में हार मिली है।

ऐसे गिरे राजस्थान के विकेट...

  • पहला: दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर तुषार देशपांडे ने यशस्वी जायसवाल को शिवम दुबे के हाथों मिडऑफ पर कैच कराया।
  • दूसरा: नौवें ओवर की तीसरी बॉल पर जडेजा ने पड्‌डीकल काे कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर आकाश सिंह ने अश्विन को मगाला के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर आकाश सिंह ने रविचंद्रन अश्विन को मगाला के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर विकेटकीपर धोनी ने बटलर को स्टंप कर दिया। यह विकेट मोइन अली ने दिलाया।
  • छठा : 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर आकाश सिंह ने जुरेल को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया।
  • सातवां : 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर तुषार देशपांडे ने होल्डर को कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
  • आठवां : एडम जंपा 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रनआउट हो गए।

बटलर के 3 हजार रन पूरे
राजस्थान के टॉप ऑर्डर बैट्समैन जोस बटलर ने भारतीय लीग में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। जोस ने 85 पारियों के यह उपलब्धि हासिल की। सबसे तेज 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 36 बॉल पर 144.44 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए।

No comments