विराट ने तूफानी पारी में 11 गेंदों में ठोके 54 रन, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड
बतौर भारतीय बल्लेबाज आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार टीम के लिए टॉप स्कोर बनाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 26वां बार यह कारानामा किया है। इस लिस्ट में कोहली ने रोहित शर्मा (25) को पीछे छोड़ा है।
इस लिस्ट में बने नंबर 1
बतौर भारतीय बल्लेबाज आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम कर लिया है। कोहली ने 23वीं बार 150 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट पचास प्लस स्कोर बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित के नाम था।
कोहली औऱ कप्तान फाफ डु प्लेसिस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई के 171 रन के जवाब में बैंगलोर ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।
No comments