Breaking News

हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस पहुंचे 1218, हर 8वां शख्स संक्रमित, मास्क जरूरी कर सकती है सरकार

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल आ रहा है. रविवार को कम सैंपलिंग की वजह से प्रदेश में 94 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, 72 मरीज ठीक भी हुए हैं. राहत की बात है कि रविवार को कोरोना की वजह से किसी की  जान नहीं गई है. हिमाचल में अब एक्टिव केस 1218 हो गए हैं. लगातार बढ़ते मामलों में सरकार सख्त कदम उठा सकता है और मास्क लगाना अनिवार्य किया जा सकता है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल में बीते 7 दिन में कोरोना के 1276 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जबकि सैंपलिंग कम हो रही है. हिमाचल में संक्रमण दर 8 फीसदी के करीब है. यानी 100 में से हर 8वां शख्स कोरोना संक्रमित निकल रहा है. रविवार को 1300 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए लाए गए थे, जिनमें 94 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 21 केस हमीरपुर में रिपोर्ट हुए हैं. हिमाचल में सबसे अधिक 251 एक्टिव केस कांगड़ा जिले में हैं. उसके बाद मंडी में 239 एक्टिव केस हैं. शिमला में 167 और हमीरपुर में 162 सक्रिय मामले हैं. हिमाचल में अब तक 4196 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़े हैं लेकिन अब भी सैंपलिंग कम की जा रही है. बीते माह 31 मार्च को प्रदेश में 183 मामले आए थे. उससे पहले, 30 मार्च को 124, 29 मार्च को 255 पॉजिटिव, 28 मार्च को 140 और 27 मार्च को 126 पॉजिटिव मिले थे. 1 अप्रैल को 354 केस और दो अप्रैल को 94 केस सामने आए हैं. बीते 7 दिन में 1276 केस हिमाचल में रिपोर्ट हुए हैं. 31 जनवरी को हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन अब दोबारा मामले बढ़ने लगे हैं. लगातार मामलों में इजाफे को देखते हुए सरकार सख्ती कर सकती है. स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने सख्ती के संकेत दिए हैं.

No comments