IPL के बीच आई दुखद खबर: क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पडऩे से खिलाड़ी की मौत
तेलंगाना में सिद्दीपेट जिले के हुस्नाबाद में शुक्रवार को क्रिकेट खेलते समय एक युवक की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे उस समय हुई, जब अंजनेयुलु (37) नामक युवक क्रिकेट खेल रहा था।
इसी दौरान वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments