गर्मी में खाना खाने के बाद करें इन 5 चीजों का सेवन, पाचन में मिलेगी मदद
नींबू पानी (Lemon water) - अगर आप गर्मियों में खाना खाने के बाद नींबू पानी का भी सेवन करेंगे, तो आसानी से खाना पचाने में आपकी मदद होगी। नींबू डाइजेशन को सही करने में बहुत लाभदायक होता है। इसमें काला नमक और जीरा डालकर सेवन करें।
सौंफ का पानी (fennel water) - गर्मियों में भी अगर आप अपनी पाचन को सही रखना चाहते हैं। तो खाना खाने के बाद सौंफ के पानी का सेवन करें। सौंफ के सेवन से खाना पचाने में तो आसानी होगी ही, साथ ही वजन कम करने में भी इसके बहुत से लाभ देखे गए हैं।
जीरे का पानी (cumin water) - खाना खाने के बाद जीरे का पानी पीना भी लाभदायक होता है। जीरे में मौजूद कई ऐसे तत्व होते हैं, जो खाने को आसानी से पचाने में मदद करते हैं। इसलिए जीरे का पानी पीना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
पुदीना (Mint Leaf) - अगर आप पुदीना को पीस लें और एक ग्लास पानी में एक चम्मच पिसा पुदीना, काला नमक, जीरा को डालकर सेवन करेंगे, तो इससे पाचन में आसानी होगी। गर्मियों में पुदीने का सेवन करने से पेट भी ठंडा बना रहता है और पाचन संबंधी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती।
No comments