Breaking News

हिमाचल में भांग की खेती हो सकती है लीगल, 5 सदस्यीय कमेटी का गठन

हिमाचल में भांग की खेती हो सकती है लीगल, 5 सदस्यीय कमेटी का गठन

हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को लीगल करने को लेकर काफी मंथन हो रहा है. विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन इस मुद्दे पर काफी चर्चा हुई और कई विधायकों ने अपने विचार रखे और भांग को लीगल करने की मांग की. वहीं, चर्चा के दौरान सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह का बड़ा फैसला किया और घोषणा की कि भांग की खेती को वैध करने के लिए सर्व दलीय कमेटी बनेगी. इस कमेटी में भांग पैदा करने वाले क्षेत्रों के विधायक होंगे. ऐसे में सरकार अब सेक्शन-14 ऑफ़ एनडीपीएस एक्ट में राज्य सरकार संशोधन कर सकती है.

सीएम ने कहा कि भांग की खेती को वैध करने को लेकर बनने वाली कमेटी एक महीने में रिपोर्ट सौंपेगी. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में यह कमेटी बनेगी. सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह ने चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि भांग का उपयोग सही तरीके से किया जाए तो मेडिसिन यूज में लाया जा सकता है. भांग की पत्तियों और बीज को औषधीय गुणों के लिए अनुमति दी जा सकती है. 

विधायक हंस राज ने कहा कि भांग की खेती के अपराध में चुराहा के कई लोग जेल की सलाखों के पीछे है. हंस राज ने कहा कि उनके दादा भी इसका प्रयोग करते थे. भांग की खेती को वैध को लागू किया जाना चाहिए. उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भांग की खेती की जा रही है. इस एक्ट के सेक्शन 10 में राज्यों को भांग की खेती, उत्पादन और इसके क्रय-विक्रय का अधिकार है.

No comments