Breaking News

Akshaya Tritiya 2023: इस दिन करें ये विशेष काम, पिछले 7 जन्मों के पाप हो जाएंगे नष्ट

Akshaya Tritiya 2023 : सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का खास महत्व है. ये सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. अक्षय तृतीया हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन यानि कि तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस दिन गंगा स्नान और दान का काफी खास महत्व है. ऐसी मान्यता है इस दिन गंगा में स्नान करने से पिछले 7 जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं. इस साल दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार को अक्षय तृतीया है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि अक्षय तृतीया के दिन धन संचय करने का क्या महत्व है, इस दिन किस मुहूर्त में गंगा स्नान करना चाहिए. 

अक्षय तृतीया पर धन संचय करने का है खास महत्व 
अक्षय तृतीया के अवसर पर धन संचय का खास महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया क दिन धन के रूप में सोना और चांदी के जेवरात खरीदने की परंपरा बनी हुई है. इस दिन कोई भी शुभ काम आप बिना सोच-विचार के भी कर सकते हैं. इस दिन अगर आप सोना और मकान खरीदने के सामर्थ्य नहीं है, तो आप धातू से बने पीतल और तांबे का बर्तन खरीद सकते हैं या फिर पूजा-पाठ की सामग्रियां भी खरीद सकते हैं. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और शुभ फल की प्राप्ति का आशीर्वाद भी देते हैं. 

इस दिन करें मां गंगा की पूजा-अर्चना 
अक्षय तृतीया के दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना करने का विशेष विधि-विधान है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस दिन धन खरीदने का समय पूरे दिन है. आप किसी भी समय खरीदारी कर सकते हैं. लेकिन गंगा स्नान ब्रह्म मुहूर्त में ही करें, इससे सात जन्मों के पापों से मुक्ति मिल जाती है. 

No comments